अतुल सुभाष को एक रेस्टोरेंट ने अलग तरीके से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर हो रही है वायरल
पिछले कुछ दिनों से आप लगातार अतुल सुभाष के आत्महत्या से जुड़ी खबरें पढ़ ही रहे होंगे। आपको पूरे मामले की जानकारी भी होगी। अब सोशल मीडिया पर एक बिल की फोटो काफी वायरल हो रही है। आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।
अतुल सुभाष नाम के एक इंजीनियर ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी। बेंगलुरु के इस इंजीनियर के आत्महत्या का मामला आजकल हर इंसान को पता है। आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने 63 मिनट का एक वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब उस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक बिल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि यह अतुल सुभाष को एक खास तरीके की श्रद्धांजलि है।
बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
अभी सोशल मीडिया पर जो बिल की फोटो वायरल हो रही है। बिल में आइटम और उसके पैसों की जानकारी के बाद सबसे नीचे अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी गई है। बिल में सबसे नीचे लिखा है, 'हम टेकी अतुल सुभाष के आत्महत्या करने पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। उसकी जिंदगी बाकी लोगों की तरह ही कीमती थी। RIP भाई। हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी दुनिया में आपको शांति मिल गई होगी।' इस तरह रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी और अब बिल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यहां देखें वह वायरल बिल
— Gaurav Sharan (@GauravSharan09) December 16, 2024