“योगी बोले – अब हर घर में गूँजेगा ‘स्वदेशी’, यूपी बनेगा भारत का ग्रोथ इंजन”

“योगी बोले – अब हर घर में गूँजेगा ‘स्वदेशी’, यूपी बनेगा भारत का ग्रोथ इंजन”

गोरखपुर, 10 अक्टूबर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली से पहले प्रदेश के 75 जनपदों में यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल फॉर ग्लोबल” के संकल्प को साकार कर रहा है। गोरखपुर में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा — “स्वदेशी उत्पादों में हमारे श्रमिकों का पसीना और उद्यमियों की मेहनत झलकती है। अब देश का पैसा देश में रहेगा और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला सिर्फ व्यापार का नहीं, बल्कि आर्थिक राष्ट्रवाद का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों की ही खरीद करें और उपहार के रूप में अपने स्वजनों को स्वदेशी वस्तुएं भेंट दें। इससे न केवल स्थानीय कारीगरों को बल मिलेगा बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी।

स्थानीय हस्तशिल्प और परंपरा का पुनर्जागरण

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक दीपावली की मूर्तियाँ चीन से आती थीं, लेकिन आज गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएँ बना रही हैं। “यह आत्मनिर्भर भारत की असली तस्वीर है, जहां लोकल कारीगर अब वैश्विक पहचान बना रहे हैं,” उन्होंने कहा।
उन्होंने बताया कि “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” (ODOP) योजना के तहत गोरखपुर के टेराकोटा उत्पाद को जीआई टैग मिला है। आज उत्तर प्रदेश के पास देश में सबसे अधिक जीआई टैग प्राप्त उत्पाद हैं, जो स्थानीय शिल्प की पहचान और सम्मान का प्रतीक हैं।

ट्रेड शो से उभरा नया औद्योगिक उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो ने दुनिया को यह दिखाया कि उत्तर प्रदेश अब “बीमारू प्रदेश” नहीं बल्कि “उद्यम प्रदेश” बन चुका है। इस शो में 2,200 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया और 11,200 करोड़ रुपये के उत्पादों की बिक्री हुई।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल निवेश को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी

2017 के बाद यूपी में बदला औद्योगिक माहौल

योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में उद्योग लगाना एक सपना था। “अराजकता और असुरक्षा के कारण उद्योगपति पलायन कर रहे थे। हमने ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाई और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया। अब निवेशक खुद यूपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि 96 लाख एमएसएमई यूनिट्स को पुनर्जीवित किया गया है, जिससे दो करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। कोरोना काल में जो 40 लाख श्रमिक यूपी लौटे, उन्हें एमएसएमई सेक्टर में काम मिला — यह आत्मनिर्भर यूपी की नींव बनी।

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

रोजगार और निवेश के नए द्वार

मुख्यमंत्री ने कहा कि “ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस” और “सिंगल विंडो सिस्टम” ने यूपी में निवेश की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। अब उद्यमियों को एनओसी और अन्य अनुमतियों के लिए 1000 दिनों की छूट दी जा रही है।
उन्होंने कहा — “अब यूपी केवल कृषि प्रधान राज्य नहीं रहा, बल्कि औद्योगिक, तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक हब के रूप में उभर रहा है।”

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

बदलती तस्वीर: हाईवे से हाई-टेक तक

योगी ने कहा कि बीते साढ़े आठ वर्षों में यूपी ने अधोसंरचना के क्षेत्र में ऐतिहासिक छलांग लगाई है।

  • प्रदेश में 16 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, जिनमें 4 अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं।

  • जेवर एयरपोर्ट इस वर्ष के अंत तक चालू होगा — देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट।

  • 6 शहरों में मेट्रो सेवा और सभी महानगरों में इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।

  • माह के अंत में इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन होगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

  • वाराणसी से हल्दिया तक इनलैंड वाटरवे से नया ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर तैयार हुआ है।

  • हर जिले और तहसील मुख्यालय को चार और दो लेन सड़कों से जोड़ा गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स हब बना उत्तर प्रदेश

योगी ने कहा कि “आज देश के 55 प्रतिशत मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं।” प्रदेश से 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। यूपी अब इलेक्ट्रॉनिक्स हब के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है।

युवा उद्यमियों को मिला अवसर

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इसके तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त ऋण दिया जा रहा है।
“हमारा उद्देश्य है कि यूपी का हर युवा नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने,” उन्होंने कहा।

केंद्र और राज्य का साझा विजन

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को यूपी की धरती पर योगी सरकार साकार कर रही है। उन्होंने कहा — “ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर मोबाइल तक अब सबकुछ उत्तर प्रदेश में बन रहा है।”
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 75 जिलों में आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले छोटे उद्यमों को वैश्विक मंच दे रहे हैं। उन्होंने कहा — “उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश की दिशा में बढ़ रहा है, जहां रेल, सड़क और एयर कनेक्टिविटी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट है।”

“भारत तभी विकसित होगा जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा”

मुख्यमंत्री ने कहा — “प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकसित भारत का जो सपना रखा है, उसकी आधारशिला उत्तर प्रदेश रखेगा। भारत तभी विकसित होगा जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा, और यूपी तभी आगे बढ़ेगा जब गोरखपुर और उसके उद्यमी आत्मनिर्भर बनेंगे।”
कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और लाभार्थियों से बातचीत की।

#YogiAdityanath, #UPTradeShow, #SwadeshiMela, #VocalForLocal, #AtmanirbharBharat, #MakeInUP, #Gorakhpur, #UPGrowthStory, #MSME, #UPIndustrialRevolution, #UPInvestments, #UPDevelopment