आजम खान से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, कयासबाजी जारी

आजम खान से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, कयासबाजी जारी

रामपुर, 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता और यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। 8 अक्टूबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद रामपुर पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की थी। इसी बीच शनिवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मुलाकात को औपचारिक बताते हुए कहा कि आजम खान 10 बार के विधायक, चार बार मंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। लोकसभा एवं राज्यसभा के भी सदस्य रहे हैं। प्रदेश और देश में उनका बड़ा नाम है। उन्होंने बेदाग राजनीति की है।

सपा नेता आजम खान ने इशारों में साफ किया कि अभी उनका पूरा फोकस स्वास्थ्य पर है। उन्होंने भाजपा शासन को निशाने पर लेते हुए खुद को मजलूम बताते हुए सरकार की कार्रवाई को व्यक्तिगत और पारिवारिक तबाही का कारण बताया। सियासी समीकरणों को लेकर उन्होंने कहा कि मुर्गा बांग नहीं देगा तो सूरज नहीं निकलेगायानी उनके बिना भी सियासत चलेगी। फिलहाल वे सिर्फ अपनी सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैं। मुलाकात को लेकर दोनों नेताओं ने कोई ठोस सियासी संकेत नहीं दियालेकिन मुलाकात के मायने और अटकलें लगातार लगाई जा रही हैं।

#AzamKhan, #SwamiPrasadMaurya, #UPElections, #UPPolitics, #SamajwadiParty, #RampurNews, #UPGovernment, #PoliticalMeetings, #IndianPolitics, #YogiAdityanath, #AkhileshYadav, #PoliticalSpeculation, #UPBreakingNews, #UttarPradeshPolitics, #AzamKhanRelease