पीएम मोदी के पंच प्रण विकसित भारत की आधारशिला: योगी
17वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के प्रतिभागियों से संवाद
लखनऊ, 29 सितंबर (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्ती
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि यह पहल न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मंच है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और विविधता में निहित एकता की भावना को सशक्त करने का अवसर भी है। आज लखनऊ में देश भर के लगभग 200 नौजवान इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए हमें पूरे देश को देखने, समझने और एक-दूसरे के साथ अपनी संस्कृति को साझा करने का अवसर भी प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि भले ही हमारी बोली-भाषा में थोड़ा अंतर हो, लेकिन पूरे भारत की भाव-भंगिमा एक है। माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः, यह भाव अपनी धरती के प्रति हर भारतवासी के मन में हमेशा देखने को मिलता है। यह भाव संस्कृति, परंपरा में भी है। यही कारण है कि जब देश गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा था, तब धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने उस भाव को फिर से जागरूक करके विदेशी हुकूमत को भारत की धरती से भागने के लिए मजबूर किया था। यह वर्ष उनकी 150वीं जयंती वर्ष भी है और भारत के संविधान को लागू होने के अमृत महोत्सव वर्ष के साथ ही 17वां जनजातीय छात्रों के आदान-प्रदान कार्यक्रम आज लखनऊ में आयोजित हो रहा है।
युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों के सामने विकसित भारत का बड़ा विजन रखा है। भारत तब विकसित होगा, जब हर देशवासी के मन में विकसित होने का संकल्प होगा और वे इसे अपने जीवन का मंत्र बनाएंगे। कांदला, कालाहांडी, सिंहभूमि, ग
उन्होंने कहा, देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने के लिए सदैव तत्पर रहने वाली सेना, अर्धसेना, पुलिस के जवानों और उस यूनिफॉर्म के प्रति हर भारतीय के मन में सम्मान का भाव होना चाहिए। चौथा-सामाजिक एकता यानी एक भारत-श्रेष्ठ भारत। देश में राज्य, जातियां, खान-पान, बोली-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से विधानसभा और मेट्रो का भ्रमण करने का आग्रह किया। बोले कि देखिए कि कैसे विकास होता है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का माध्यम कैसे आगे बढ़ सकता है। सीएम ने कहा कि भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के दौरान उनका सहयोग सबसे ज्यादा जनजातीय समुदाय के लोगों ने किया था। भगवान राम की पावन जन्मभूमि में उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है। सीएम ने उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि इन युवाओं को अयोध्या का भ्रमण भी कराएं। यह लोग अयोध्या देखें और जानें कि विकास कैसे होता है। सीएम ने युवाओं से कहा कि आज जो अयोध्या आप देखेंगे, वह आज से 8-10 साल पहले ऐसी नहीं थी। वहां सड़कें बहुत पतली हुआ करती थीं, वहां कुछ भी नहीं था पर आज अयोध्या अत्यंत विकसित हो गई है। अयोध्या देखिए और बताइए कि वहां कैसा विकास हुआ है, लखनऊ में कैसा विकास हुआ है। ऐसे ही हमें भी मॉडल बनाना चाहिए। यह चीजें आप कहेंगे तो विकास अवश्य होगा।
#TribalYouthExchange, #PMModi, #YogiAdityanath, #YouthProgram, #IndiaNews, #TribalDevelopment, #SkillDevelopment, #IndianGovernment, #UPNews, #NationBuilding