2017 के बाद यूपी की कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन

 उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एके जैन ने कहा

2017 के बाद यूपी की कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन

योगी सरकार की नीति और पुलिस की तत्परता से यूपी शांतिपूर्ण राज्य बना

लखनऊ, 05 अक्टूबर (एजेंसियां)। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की वर्ष 2023 की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ, यह उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एके जैन ने इसे योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस की सख्त और संवेदनशील नीति का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल कानून-व्यवस्था में सुधार नहींबल्कि समाज के अंदर शांति और विश्वास का वातावरण बनने का प्रमाण है।

पूर्व डीजीपी एके जैन का मानना है कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश ने कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन देखा है। सख्त प्रशासनिक नियंत्रणनिरंतर मॉनिटरिंग और पुलिस की बढ़ी फिजिबिलिटी ने न केवल दंगों को रोका हैबल्कि समाज में भरोसे का माहौल भी बनाया है। उनका कहना है कि यह बदलाव उत्तर प्रदेश के चरित्र में स्थायी सुधार का संकेत है। पूर्व डीजीपी ने बताया कि पहले उत्तर प्रदेश दंगों के लिए बदनाम थालेकिन पिछले सात वर्षों में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं जरूर हुईंलेकिन वे दंगाई बनाम पुलिस तक ही सीमित रहींहिंदू बनाम मुस्लिम नहीं बन पाईं। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी दंगाइयों को नियंत्रण में लिया। उन्होंने प्रयागराज और कानपुर की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने अराजकता फैलाने की कोशिश की थीलेकिन पुलिस की तत्परता और सख्ती के कारण स्थिति तुरंत काबू में आ गई।

एके जैन ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि लखनऊ जैसे संवेदनशील शहर में पहले शिया-सुन्नी विवाद आम बात थी। उन्होंने कहा, मैं बतौर आईजी जोन पुराने लखनऊ में खुद मौजूद रहता था ताकि कोई फसाद न हो। लेकिन अब वर्षों से ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है। शिया और सुन्नी समुदाय अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि दंगाइयों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएलेकिन किसी निर्दोष को परेशान न किया जाए। पुलिसजिला प्रशासनडीजीपी कार्यालय और गृह विभाग सब एक साथ मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस का मनोबल बढ़ा है और कार्रवाई में पारदर्शिता आई है।

श्री जैन ने बताया कि लखनऊ के हजरतगंज और परिवर्तन चौक में हुई हिंसा के बाद सरकार ने वसूली अधिनियम लागू कियाजिसके तहत सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति की जाती है। उसके बाद से अब कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं करता। वसूली नोटिस निकलते ही दंगाइयों के हौसले पस्त हो गए हैं। पूर्व डीजीपी ने बताया कि अब केवल पुलिस ही नहींबल्कि नगर निगमविकास प्राधिकरण और जिला पंचायत जैसी एजेंसियां भी समन्वित एक्शन ले रही हैं। यह स्पष्ट संदेश है कि कानून तोड़ने वालों को अब कोई आका नहीं बचा पाएगा।

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी

पूर्व डीजीपी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में तुष्टिकरण की नीति के कारण दंगों पर कार्रवाई प्रभावित होती थी। अब जो भी व्यक्तिचाहे हिंदू हो या मुस्लिमकानून तोड़ेगा तो उसे कठोर दंड मिलेगा। यही नीति यूपी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पहले के दौर में माफिया राजनीति और अपराध के गठजोड़ से प्रदेश को अस्थिर करते थे। अब न कोई माफिया बचा हैन संगठित अपराध। गोलीबारी और धमकियों का दौर खत्म हो गया है। इसका कारण हैपुलिस और प्रशासन को मिले स्पष्ट निर्देश और सतत मॉनिटरिंग। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा का माहौल निवेश के लिए सबसे अनुकूल स्थिति पैदा कर रहा है। अगर दंगेलूटपाट और कर्फ्यू का माहौल रहेगातो कोई उद्योगपति यहां निवेश नहीं करेगा। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सशक्त हैइसलिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स भी भरोसा दिखा रहे हैं।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

#AKJain, #UPPolice, #LawAndOrder, #YogiAdityanath, #UPNews, #GoodGovernance, #PoliceReforms, #UPDevelopment, #YogiGovernment, #UPElection2027

Read More  राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज