अतिरिक्त १० किलो की जगह ५ किलो चावल, ’इंदिरा खाद्य किट का होगा वितरण
अन्नभाग्य योजना के तहत
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में अन्नभाग्य योजना के तहत बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को वर्तमान में दिए जा रहे १० किलो चावल के स्थान पर ५ किलो चावल और अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है|
सरकार ने इंदिरा खाद्य किट (इंदिरा - अन्नभाग्य लाभार्थियों के पुनरुद्धार हेतु एकीकृत पोषण एवं खाद्य पहल) शुरू की है| इस योजना के तहत, लाभार्थियों को १० किलो के स्थान पर ५ किलो चावल मिलेगा और शेष ५ किलो के स्थान पर उन्हें एक इंदिरा खाद्य किट दी जाएगी जिसमें १-१ किलो तूर दाल, मूंग, चीनी और नमक के साथ-साथ १ लीटर खाना पकाने का तेल भी होगा| मंत्री एच.के. पाटिल ने कहा कि यह निर्णय अन्नभाग्य चावल वितरण के दुरुपयोग को रोकने के लिए लिया गया है| इस योजना के तहत अतिरिक्त ५ किलोग्राम चावल के वितरण के लिए बजट में आवंटित ६,४२६ करोड़ रुपये में से अब इंदिरा खाद्य किट उपलब्ध कराने के लिए ६,११९.५२ करोड़ रुपये पुनः आवंटित किए गए हैं|
#AnnaBhagyaYojana, #IndiraFoodKit, #BPLCard, #AntyodayaScheme, #KarnatakaGovernment, #HKPatil, #FoodSecurity, #BangaloreNews, #SanatanJan, #WelfareScheme, #StateCabinetDecision, #KarnatakaNews, #PublicDistributionSystem, #NutritionScheme, #IndiaNews