लेह की हिंसा से लद्दाख का पर्यटन उद्योग जख्मी

लेह की हिंसा से लद्दाख का पर्यटन उद्योग जख्मी

जम्मू29 सितंबर (ब्यूरो)। लेह की हिंसा से लद्दाख का पर्यटन उद्योग जख्मी हो गया है। लेह हिंसा के परिणामस्वरूप विंटर टूरिज्म की 50 प्रतिशत से अधिक बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। जो पर्यटक अभी लेह में हैं वे किसी तरह से अपने घरों को लौट जाना चाहते हैं। कर्फ्यू के दौरान इन पर्यटकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर बर्फीले रेगिस्तान लद्दाख में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत के बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया और उस कारण लद्दाख का पर्यटन स्तब्ध हो गया। यहां तक कि इस हिंसा के कारण लद्दाख महोत्सव को भी बीच रास्ते में खत्म कर देना पड़ा था। ऐसा पहली बार है कि लद्दाख में इस प्रकार की हिंसा हुई। अभी तक लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिलवाने के लिए लद्दाखियों ने जो आंदोलन 30 साल तक चलाया था उस दौरान भी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला था। यही नहीं इस 30 सालाना आंदोलन के दौरान लद्दाख में पर्यटकों का आना कभी थमा नहीं था।

पर अब परिस्थितियां बदल गई हैं। एक सप्ताह से लेह कर्फ्यू पाबंदियों से जूझ रहा है और होटलों में अंटके पर्यटकों को तमाम पाबंदियां झेलनी पड़ा रही हैं। होटल मालिकों ने भी सुविधाएं मुहैया कराने में असमर्थता जता दी है। अधिकतर पर्यटक अपने घरों को लौटने के लिए हवाई जहाज की टिकटों के लिए बहुत ज्यादा कीमतें भी चुका रहे हैं। लद्दाख के विंटर टूरिज्म का सबसे प्रमुख आकर्षण चद्दर ट्रैक के अतिरिक्त कई और अन्य गतिविधियां भी होती हैं। इसके लिए बुंकिग अभी से होनी आरंभ हुई थी पर ताजा घटनाक्रम के बाद टूर ऑपरेटरों के पास बुकिंग रद्द करने के फोन आ रहे हैं।

#LehViolence, #LadakhTourism, #TourismCrisis, #IndiaNews, #TravelLadakh, #LadakhUpdates, #LehNews, #TourismIndustry, #ViolenceImpact, #LadakhTravel

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा