स्वर्ण मंदिर पर हुआ ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत था

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का धमाकेदार बयान

स्वर्ण मंदिर पर हुआ ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत था

इंदिरा गांधी को जान देकर गलती की कीमत चुकानी पड़ी

कसौली (हिमाचल), 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं मौजूदा सांसद पी चिदंबरम ने अपने धमाकेदार बयान में कहा कि अमृतसर के स्वर्ण पर हुआ ऑपरेशन ब्लू स्टार का तरीका गलत था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।

कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने 1984 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार की आलोचना की और इसे गलत तरीका बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। शनिवार को खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव 2025 में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री ने कहा कि सिख पूजा स्थल से सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने के लिए ऑपरेशन ब्लैक थंडर सही तरीका था।

पी चिदंबरम ने कहा कि जून 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार सेनापुलिसखुफिया और सिविल सेवाओं का एक संचयी निर्णय था। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी सैन्य अधिकारी का कोई अनादर नहीं हैलेकिन वह (ब्लू स्टार) स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का गलत तरीका था। कुछ साल बादहमने सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का सही तरीका दिखाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, आप इसके लिए केवल इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार 1 जून से 10 जून 1984 तक चला 10 दिनों का सैन्य अभियान था। 6 जून 1984 को पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व में सिख उग्रवाद को रोकने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर में धावा बोला था। खबर थी कि भिंडरावाले ने स्वर्ण मंदिर परिसर में भारी मात्रा में हथियार छिपा रखे थे। भिंडरावाले कट्टरपंथी सिख संगठन दमदमी टकसाल का प्रमुख था। जून 1984 में स्वर्ण मंदिर परिसर से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान वह अपने सशस्त्र अनुयायियों के साथ मारा गया था। इस ऑपरेशन की भारी आलोचना हुई थी। कुछ महीनों बाद 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके दो सिख अंगरक्षकों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने नई दिल्ली स्थित आवास पर उनकी हत्या कर दी।

Read More जनरल बिपिन रावत की संदेहास्पद मौत की जांच हुई या लीपापोती?

चिदंबरम के बयान पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसीने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एसजीपीसी ने कहा, चिदंबरम ने तो इसे गलती मानालेकिन वे अभी भी आधा-अधूरा सच बोल रहे हैं। यह सब 1984 के उन दर्दनाक दिनों की याद दिला देता हैजब स्वर्ण मंदिर पर सेना की कार्रवाई ने पूरे सिख समुदाय को गहरी चोट पहुंचाई थी। एसजीपीसी ने चिदंबरम के बयान का स्वागत तो किया कि कम से कम उन्होंने गलती मान लीलेकिन उन्होंने साफ कहा कि ये ऑपरेशन इंदिरा गांधी का निजी एजेंडा थान कि किसी साझा फैसले का नतीजा। एसजीपीसी के मुताबिकऑपरेशन ब्लू स्टार इंदिरा गांधी का फैसला थासेना या खुफिया तंत्र का नहीं। एसजीपीसी ने कांग्रेस की पुरानी नीतियों पर भी उंगली उठाई। उन्होंने पूछाअगर पार्टी सचमुच अपनी गलतियां मान रही हैतो राहुल गांधी जगदीश टाइटलर या सज्जन कुमार जैसे नेताओं पर क्यों चुप रहते हैंजिन पर 1984 के सिख विरोधी दंगों में भूमिका के आरोप हैंसज्जन कुमार को तो सजा भी हो चुकी हैलेकिन कांग्रेस वाले उनके साथ मंच साझा करते रहते हैं। ये दोहरी बातें सिख भाइयों को चुभती हैंजो उन दंगों में हजारों अपनी जान गंवा चुके।

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात

चिदंबरम के बयान ने कांग्रेस के अंदर ही हंगामा मचा दिया है। पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने उन पर निशाना साधा। अल्वी ने कहा, 50 साल बाद इंदिरा जी और पार्टी पर हमला क्योंये तो भाजपा जैसा लगता है। चिदंबरम पर तो आपराधिक मामले लंबे हैंकहीं दबाव में तो नहीं बोल रहेचिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी में आंतरिक तौर पर नाराजगी है। खबर है कि कांग्रेस आलाकमान भी अपने वरिष्ठ नेता के बयान से खफा है। आलाकमान चाहता है कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।

Read More राहुल गांधी की नागरिकता पर फैसला टला:गृह मंत्रालय ने लखनऊ हाईकोर्ट से 8 सप्ताह का समय मांगा

इससे पहले साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन न लेने को लेकर भी चिदंबरम ने हाल ही में बयान दिया था। इसको लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला था। ऐसे में अब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर दिए गए बयानों के चलते पार्टी की फजीहत होने लगी है। इसके चलते ही सवाल उठने लगे हैं कि पार्टी उनके खिलाफ इस तरह की बयानबाजी के चलते कोई एक्शन लेगी या नहीं?

#पीचिदंबरम #ऑपरेशनब्लू_स्टार #इंदिरागांधी #कांग्रेस #SGPC #ब्लैकथंडर #सिखदंगे1984 #खुशवंतसिंहफेस्टिवल #PunjabPolitics #SanatanJan

Related Posts