सीएम योगी ने दी नौकरी, 6.90 लाख रुपए और आवास
हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड
सिर्फ बाबा ही कर सकते हैं दलितों की रक्षाः संगीता वाल्मीकि
लखनऊ, 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। रायबरेली जिले के ऊंचाहार इलाके में भीड़ के हमले में मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद उनकी पत्नी संगीता वाल्मीकि की वीडियो सामने आई है, जिसमें वह कह रही हैं कि वो सीएम योगी की कार्रवाई से संतुष्ट है।
हरिओम वाल्मीकि की पत्नी संगीता अपने पिता छोटे लाल और बेटी अनन्या के साथ सीएम योगी से मुलाकात करने लखनऊ पहुंची थी। मुलाकात के बाद संगीता ने कहा, मुख्यमंत्री जी को मैं धन्यवाद देने आई हूं। मुझे पूरा न्याय मिल रहा है और जितने भी दलित लोग हैं उनको न्याय सिर्फ योगी बाबा ही दिला सकते हैं। अन्यथा कोई नहीं दिला सकता। उन्होंने कहा, बाबा ने मुझे 6 लाख 90 हजार रुपए दिए हैं और मुझे एक नौकरी भी देने के लिए कहा है। वो मुझे एक आवास भी देंगे। मैं बहुत संतुष्ट और बहुत खुश हूं, मुझे पूरा सपोर्ट मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि फतेहपुर जिले के मूल निवासी दलित व्यक्ति हरिओम वाल्मीकि को भीड़ ने चोर होने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
#HariomValmiki, #UPCMYogiAdityanath, #DalitJustice, #RaiBareliNews, #UttarPradeshCrime, #ValmikiFamily, #UPPolitics, #SocialJustice, #DalitRights, #YogiAdityanath, #UPBreakingNews, #RaiBareliIncident, #CriminalInvestigation, #UPLawAndOrder, #JusticeForHariom