एयरबेस में 12 साल से रह रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठिए
ग्वालियर, 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन से आठ बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए। ये घुसपैठिए पिछले 12 साल से वायुसेना के एयरबेस में छिपकर रह रहे थे। बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां किराए के मकान में रह रहे थे। हरियाणा पुलिस की इनपुट पर इन्हें पकड़ा गया।
हरियाणा पुलिस ने एक हफ्ते पहले पानीपत से कुछ बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े थे। इन लोगों से पूछताछ के बाद ग्वालियर के एयरबेस में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की गई। पुलिस के मुताबिक, ये सब आपस में रिश्तेदार हैं।
हरियाणा पुलिस ने फौरन मध्य प्रदेश पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही हरियाणा पुलिस की एक टीम भी मध्य प्रदेश पहुंच गई। साझा छापामारी करके इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ लिया गया। ये लोग महाराजपुरा एयरबेस के इलाके में पिछले 12 साल से रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बांग्लादेशी घुसपैठिए एक ही परिवार से हैं। इनके नाम 40 वर्षीय मोहम्मद शरीफ, 25 वर्षीय सीलिमा, 14 वर्षीय रफीक, चुमकी, अदोरी, आशिक, रातु
पुलिस ने बताया कि सबसे पहले मोहम्मद शरीफ का पिता भारत आया था। नूर की बावड़ी में गिरकर उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही उसका परिवार यहां ग्वालियर में बस गया। रातुल शेख ने बताया कि उसने 5 साल पहले 4 हजार रुपए देकर सीमा पार किया था। तभी से ग्वालियर में रह रहा है।
#Gwalior, #MadhyaPradesh, #BangladeshiInfiltrators, #AirForceStation, #SecurityAlert, #MaharajpuraAirbase, #IllegalImmigration, #PoliceAction, #HaryanaPolice, #MadhyaPradeshPolice, #NationalSecurity, #Bangladesh, #IndianAirForce, #BorderSecurity, #SmugglingNetwork, #Infiltration, #GwaliorNews, #BreakingNews, #IndiaSecurity, #IllegalEntry