आलू बीज पर 800 रुपए प्रति क्विंटल की छूट

दिवाली पर यूपी के आलू किसानों को बड़ा तोहफा

आलू बीज पर 800 रुपए प्रति क्विंटल की छूट

लखनऊ, 15 अक्टूबर (एजेंसियां)। प्रदेश के आलू किसानों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है। उन्हें आलू के बीज पर 800 रुपए प्रति क्विंटल की छूट मिलेगी। प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी।

किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि इस बार सरकार ने आलू बीज प्रथम एफ-1 3715, द्वितीय एफ-2 3510, ओवर साइज 2840 तथा ओवर साइज द्वितीय 2785 रुपए प्रति क्विंटल कीमत तय की गई थी। चाहर ने बीते 28 सितंबर को आलू बीज की कीमत कम करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह को उद्यान मंत्री एवं उद्यान निदेशक उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन दिया था। उद्यान अधिकारी ने ज्ञापन को अपने पत्र के साथ संलग्न कर शासन को भेजा था। चाहर ने कहा कि किसानों को बीज पर 800 रुपए प्रति क्विंटल छूट मिलने से काफी लाभ होगा।

Tags: