ग्राम प्रधान मोहम्मद सादिक ने बसा दिए रोहिंग्या-बांग्लादेशी
200 घुसपैठियों ने 26 बीघा जमीन कब्जाई
जौनपुर, 15 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित मुरकी गांव में 200 से अधिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक रहते हैं। इसकी शिकायत भाजपा नेता ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से की। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया, जिसको 17 अक्टूबर 2025 तक रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।
क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने बताया कि मुरकी गांव मुस्लिम बहुल है, जिसका प्रधान मोहम्मद सादिक है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने अपने राजनीतिक स्वार्थ और वोटबैंक मजबूत करने के लिए इन बाहरी लोगों को गांव में बसाया है। अन्य ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया लेकिन प्रधान ने कोई कार्रवाई नहीं की। काफी लोग यहां 2013 में आकर बसे हैं और दावा करते हैं कि उन्होंने मेहनत से यहां जमीन खरीदी है। लेकिन इन जमीन पर अब तक घर नहीं बने हैं, ये सभी लोग पन्नी और तिरपाल डालकर झोपड़ियों में रह रहे हैं। इन सभी लोगों के आधार कार्ड भी बने हुए हैं।
यह भी सामने आया कि इस इलाके में पहले तीन मुस्लिम भाई आकर बसे थे। धीरे-धीरे उनके परिवार और रिश्तेदार की संख्या बढ़ती गई और अब ये लोग 26 बीघे जमीन पर खेती कर रहे हैं। मामले में प्रशासन के संज्ञान के बाद खुफिया जांच एजेंसिया भी सतर्क हो गई हैं।