स्नातक चुनाव एवं शिक्षक चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

स्नातक चुनाव एवं शिक्षक चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

लखनऊ। आज हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी की अध्यक्षता में स्नातक चुनाव एवं शिक्षक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान मौजूद रहे। इस मौके पर महानगर के पदाधिकारी एवं महानगर समस्त मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

2796f4d7-73d0-4b0a-aa3a-81424b03ca1e
भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी, उत्तर मण्डल-5 महानगर  लखनऊ, सी0के0 वर्मा मंडल महामंत्री उत्तर मण्डल-5, पीयूष सिंह  मण्डल उपाध्यक्ष उत्तर मण्डल-5, मीरा पाण्डेय  मण्डल उपाध्यक्ष , उत्तर मण्डल-5, शिखा शुक्ला  मण्डल मंत्री  उत्तर मण्डल-5  पूनम राय  मण्डल मंत्री , उत्तर मण्डल-5  लक्ष्मी कश्यप मण्डल मंत्री , उत्तर मण्डल-5 उपस्थित रहे।

Tags: