बस के पेड़ से टकरा जाने से दस लोग घायल
On
बेलगावी/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले में मबनूर क्रॉस के पास मंगलवार की रात को एक एनडब्ल्यूकेआरटीसी बस के पेड़ से टकरा जाने से कम से कम दस लोग घायल हो गए| बस बेंगलूरु से अथानी जा रही थी|
पुलिस अधिकारियों ने सभी घायलों को गोकक तालुका अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया| घायलों के रिश्तेदारों ने पुलिस से शिकायत की कि स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस ने उनकी मदद की गुहार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि उन्होंने दुर्घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन पर कॉल किया था|
Tags: