विधान परिषद चुनाव में सपा ने तीन यादवों को दिए टिकट
लखनऊ, 15 अक्टूबर (एजेंसियां)। यूपी में होने वाले विधान परिषद के चुनावों में सपा ने एकतरफा जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है। सपा ने तीन यादवों को टिकट दिया है। जबकि सपा ने अन्य जातियों के बमुश्किल एक-एक प्रत्याशी उतारे हैं। प्रदेश में शीघ्र ही पांच स्नातक और छह शिक्षक निवार्चन क्षेत्र के लिए चुनाव होने हैं।
सपा ने विधान परिषद की आगरा-अलीगढ़ शिक्षक सीट पर डॉ. प्रकाश चंद्र गुप्ता और मेरठ-गाजियाबाद शिक्षक सीट पर नितिन कुमार तोमर को उतारने की घोषणा की। इससे पहले सपा छह और सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। इनमें वाराणसी-मिर्जापुर शिक्षक सीट पर लाल बिहारी यादव, इलाहाबाद-झांसी स्नातक सीट पर डॉ. मान सिंह यादव और गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक सीट पर कमलेश यादव को सपा ने मैदान में उतारा है। वाराणसी-मिर्जापुर स्नातक सीट पर आशुतोष सिन्हा को मैदान में उतारा गया है।
लखनऊ स्नातक सीट पर पूर्व एमएलसी एवं सपा सांसद एसपी सिंह की पत्नी कांति सिंह और मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट पर प्रमेंद्र भाटी को उतारने की घोषणा की। इस तरह अब तक घोषित सपा के आठ प्रत्याशियों में ओबीसी में यादव जाति के तीन प्रत्याशी, सामान्य वर्ग में बनिया, ठाकुर और कायस्थ के एक-एक प्रत्याशी, गुर्जर और कुर्मी जाति के एक-एक प्रत्याशी हैं। अब सभी की नजर शेष तीन सीटों पर सपा के प्रत्याशियों पर है।