दिल्ली और अमरावती मिलकर आगे बढ़ रही है: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 13430 करोड़ की सौगात

दिल्ली और अमरावती मिलकर आगे बढ़ रही है: मोदी

कई विकास परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्घाटन-शिलान्यास

चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की जोड़ी ने सही विजन दिया है

कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 16 अक्टूबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आंध्र प्रदेश को गौरवसंस्कृति और विज्ञान का केंद्र बताया। पीएम मोदी ने भावुकता के साथ कहा, मेरा जन्म गुजरात के सोमनाथ की धरती पर हुआकाशी में बाबा विश्वनाथ की सेवा का मौका मिला और आज श्रीशैलम का आशीर्वाद मिल रहा है। आंध्र प्रदेश में असीम संभावनाएं हैंबस सही दृष्टिकोण की जरूरत थी। अब चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के नेतृत्व में वह दृष्टिकोण पूरा हो रहा हैइसमें केंद्र सरकार का पूरा समर्थन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स पर बात की और बताया कि इन सुधारों से लोगों को कितना फायदा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश की युवा शक्ति हमेशा आगे रहती है। डबल इंजन सरकार के चलते अब यह क्षमता और मजबूत हो रही है। पूरी दुनिया भारत और आंध्र की गति देख रही है। उन्होंने गर्व से कहा कि गूगल भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब यहीं आंध्र में बना रहा है। यह सुनने के बाद जनसभा में खूब तालियां बजीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2047 में स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने पर भारत विकसित देश बनेगा। 21वीं सदी भारत की होगी140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सदी होगी। आंध्र विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है। डबल इंजन की ताकत से राज्य अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। जैसा चंद्रबाबू ने कहाइस गति से 2047 तक विकसित भारत का सपना सच हो जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की कई परियोजनाएं लॉन्च कीं। सबसे पहले कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर ट्रांसमिशन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग का शिलान्यास कियाजिसकी लागत 2,880 करोड़ है। इसमें 765 केवी की डबल सर्किट लाइन बनेगीजो रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देगी और 6,000 एमवीए क्षमता जोड़ेगी। फिर ओरवकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा के कोप्परथी इंडस्ट्रियल एरिया की आधारशिला रखी। इनकी कुल लागत 4,920 करोड़ से ज्यादा है। यह 21,000 करोड़ निवेश लाएगा और एक लाख नौकरियां मिलेंगी। ये मॉडर्न हब प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हैंजहां वॉक टू वर्क कॉन्सेप्ट है। रायलसीमा क्षेत्र में इससे औद्योगिक और वैश्विक प्रतियोगिता बढ़ेगी।

इन केंद्रों से 21000 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित होने और लगभग एक लाख रोजगार सृजित होने की उम्मीद हैजिससे दक्षिणी राज्य के रायलसीमा क्षेत्र में औद्योगिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने 960 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सब्बावरम से शीलानगर तक छह लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग की आधारशिला रखी। इस परियोजना का उद्देश्य बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में भीड़भाड़ को कम करना और व्यापार एवं रोजगार को सुगम बनाना है। इसके अलावाप्रधानमंत्री ने पिलेरू-कलूर खंड सड़क के चार लेन के निर्माणकडप्पा-नेल्लोर सीमा से सीएसपुरम तक चौड़ीकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग 165 पर गुडीवाड़ा और नुजेला रेलवे स्टेशनों के बीच चार लेन वाले रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया।

Read More उत्तरपूर्वी समुद्र तट पर फंसी रोहिंग्याओं की नौका, श्रीलंकाई नौसेना ने 25 बच्चों समेत 102 की बचाई जान

इसी तरहपीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 565 पर कनिगिरी बाईपास और राष्ट्रीय राजमार्ग 544डीडी पर एन. गुंडलापल्ली कस्बे में बाईपास किए गए खंड के सुधार कार्य का भी उद्घाटन किया। इसके अलावापीएम मोदी ने 1200 करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कोठावलसा-विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन और पेंदुर्थी तथा सिंहाचलम उत्तर के बीच रेल फ्लाईओवर की आधारशिला रखी। उन्होंने कोट्टावलसा-बोड्डावारा खंड और शिमिलिगुड़ा-गोरपुर खंड के दोहरीकरण का उद्घाटन किया। ऊर्जा क्षेत्र मेंप्रधानमंत्री ने गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन कियाजिसका निर्माण लगभग 1,730 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है और यह आंध्र प्रदेश में लगभग 124 किलोमीटर और ओडिशा में 298 किलोमीटर तक फैली है।

Read More आंबेडकर विवाद में कूदी ममता बनर्जी, अमित शाह के खिलाफ TMC का विशेषाधिकार नोटिस

इसी प्रकारप्रधानमंत्री ने चित्तूर में इंडियन ऑयल के 60 टीएमटीपीए (हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष) एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र का उद्घाटन कियाजिसे लगभग 200 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित किया गया है। इसके अलावाप्रधानमंत्री मोदी ने कृष्णा जिले के निम्मलुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा लगभग 360 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्ट्री का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम के दर्शन के बाद कुरनूल लौटने पर इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Read More OP Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन, 5 बार रहे प्रदेश के सीएम

पीएम मोदी ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स से उद्योगों को बल मिलेगा और लोगों का जीवन आसान होगा। कुरनूल और आसपास के इलाकों को बड़ा फायदा। उन्होंने राज्य के लोगों को बधाई दी। पीएम ने कहा, पिछले 16 महीनों में आंध्र प्रदेश में प्रगति की गाड़ी तेज दौड़ी है। दिल्ली और अमरावती मिलकर आगे बढ़ रही हैं। चंद्रबाबू और पवन की जोड़ी ने सही विजन दिया। अगर आंध्र को कुछ चाहिए था तो सही लीडरशिपजो अब इस प्रदेश को प्राप्त है। पीएम मोदी ने कहा, मेरा यह दौरा न सिर्फ विकास का प्रतीक है बल्कि आंध्र की सांस्कृतिक विरासत को भी जोड़ता है। श्रीशैलम की पवित्रता से लेकर कुरनूल की रैली तकसब कुछ ऊर्जा से भरा। युवाओं के लिए एआई हब जैसे ऐलान से राज्य टेक हब बनेगा। कुल मिलाकरयह 13,430 करोड़ की सौगात आंध्र को नई उड़ान देगी।

इससे पहलेकुरनूल एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यपाल एस. अब्दुल नजीरसीएम चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण और अन्य नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने नांदयाल जिले के श्रीशैलम में स्थित श्री भ्रामरंबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और 52 शक्तिपीठों में से एक हैजहां एक ही परिसर में शिवलिंग और शक्तिपीठ है। पीएम ने पंचामृत से रुद्राभिषेक कियाजिसमें गाय का दूधदहीघीशहद और चीनी मिलाई जाती है। उनके साथ सीएम नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी थे। मंदिर दर्शन के बाद वे श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गएजो छत्रपति शिवाजी महाराज की याद में बना है। वहां ध्यान कक्ष में चार किलों के मॉडल हैं और बीच में शिवाजी की ध्यान मुद्रा वाली प्रतिमा। यह जगह 1677 की उनकी तीर्थयात्रा की स्मृति में बनी है।

#नरेंद्रमोदी, #आंध्रप्रदेश, #कुरनूल, #चंद्रबाबूनायडू, #पवनकल्याण, #जनसभा, #विकासपरियोजना, #इन्फ्रास्ट्रक्चर, #रेलवेपरियोजना, #राजमार्ग, #ऊर्जा, #आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस, #सांस्कृतिकविरासत, #पीएमदौरा, #AndhraPradesh, #PMModi, #Kurnool, #DevelopmentProjects, #Infrastructure, #AIHub