मुस्लिम परिवार ने वैदिक रीति से अपनाया सनातन धर्म

मुस्लिम परिवार ने वैदिक रीति से अपनाया सनातन धर्म

कौशांबी, 16 अक्टूबर (एजेंसियां)। कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने बुधवार को वैदिक विधि-विधान से सनातन धर्म ग्रहण किया। कार्यक्रम मंझनपुर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में हिंदू रक्षा समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

UP Muslim se Hindu bana ek parivar - 2

सनातन धर्म में वापस लौटने के बाद परिवार के मुखिया मेहदी अली अब अनुज प्रताप सिंह के नाम से जाने जाएंगे। उनका पत्नी सायमा का नाम सौम्या अनुज सिंह और बेटी उर्वा का नाम उर्विजा अनुज सिंह हो गया। परिवार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सनातन धर्म अपनाया। इस अवसर पर यज्ञहवन और पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ।

सनातन धर्म में वापस लौटे अनुज प्रताप सिंह वन अंब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भी हैं। उन्होंने कहा, हिंदू धर्म का सार्वभौमिक दर्शन वसुधैव कुटुम्बकम् हमें गहराई से प्रभावित करता है। यह पूरी दुनिया को एक परिवार मानने की प्रेरणा देता है। परिवार की सहमति से हमने सनातन धर्म में वापस लौटने का निर्णय लिया है और अब हम हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करेंगे। अनुज प्रताप सिंह ने कहा, धर्म परिवर्तन के बाद वे अपने सामाजिक कार्य वृक्षारोपणशिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखेंगे। हिंदू रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम धार्मिक सहिष्णुता का प्रतीक है। हम किसी पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं डालतेबल्कि सच्चे मन से आने वालों का स्वागत करते हैं। इस पुण्य आयोजन में मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस मौके पर वेद प्रकाश सत्यार्थीदीपक मौर्यशिवम पांडेयभुवनेश्वर तिवारीविपिन यादवहर्षित मिश्राआशीष कुमारउमेश गुप्ताअजय सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण हुआ।

Read More बांग्लादेशी आतंकी संगठन के 8 आतंकी गिरफ्तार

#कौशांबी, #धर्मपरिवर्तन, #सनातनधर्म, #वैदिकरीति, #हिंदूसंस्कार, #यज्ञ, #हवन, #हिंदू_रक्षा_समिति, #धार्मिकसहिष्णुता, #सामाजिकसेवा

Read More अधिक बसावट वाले क्षेत्रों को पीएमजीएसवाई की सड़कों से जोड़ेगी योगी सरकार 

Related Posts