दीपों से रोशन हुआ उत्तर प्रदेश,हर चेहरे पर खुशी और उल्लास

दीपों से रोशन हुआ उत्तर प्रदेश,हर चेहरे पर खुशी और उल्लास

लखनऊ 20 अक्टूबर (एजेंसियां)।  रोशनी का त्योहार दीपावली सोमवार को समूचे उत्तर प्रदेश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गांव की सकरी गलियों से लेकरा अति व्यस्त शहरी क्षेत्रों तक दीपों की रोशनी से धरती से आकाश तक जगमगा उठा।


इस दौरान सारा दिन बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे जबकि शाम ढलते ही लोगों ने गणेश लक्ष्मी का पूजन अर्चन करने के साथ ही घी के दिये जलाये और एक दूसरे को पंच दिवसीय पर्व की बधाई देते हुये मुंह मीठा कराया। बच्चों से लेकर बुजुर्गो ने जम कर आतिशबाजी का लुफ्त लिया। दीपावली के पर्व पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन किया और बाद में वह दिवाली की खुशियां साझा करने के लिये गोरखपुर में वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के बीच पहुंच गये। उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री लगातार नौवीं बार वनटांगियों के साथ दीपपर्व की खुशियां साझा कीं। इस दौरान उन्होने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 49 करोड़ रुपये की 133 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने गृह नगर सैफई में परिवार और कार्यकर्ताओं के संग दिवाली मनायी और 2027 में सपा सरकार बनने का भरोसा जताया। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई दी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में नदेसर लक्ष्मी नगर स्थित शक्ति माता मंदिर के पास बाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर वहां के बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। श्री राय ने बच्चों के साथ दीप जलाए, मिठाइयां और उपहार बांटे तथा दीपावली की खुशियां साझा की। इस अवसर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
दीपावली के अवसर पर वाराणसी में विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती 100 दिनों के लंबे अंतराल के बाद पुनः अपने मूल स्थान पर शुरू हो गई।

Read More सम्भल में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, SP MP Zia Ur Rehman Barq पर बिजली चोरी के आरोप में FIR, सबके घर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर

गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस भव्य आरती के दर्शन के लिए पहुंचे और भक्ति भाव में डूबे नजर आए।
काशी में विश्व शांति का संदेश देने के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं लमही के सुभाष भवन में भगवान श्रीराम की आरती के लिए एकत्र हुईं। मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 19 वर्षों से चली आ रही मुस्लिम महिलाओं की श्रीराम महाआरती का आयोजन किया गया। जगद्गुरु बालक देवाचार्य के मार्गदर्शन में मुस्लिम महिलाओं ने फूलों से सजी थाल में दीपक जलाकर भगवान श्रीराम और माता जानकी की प्रतिमा की आरती की। नाज़नीन अंसारी द्वारा उर्दू में रचित श्रीराम आरती को सभी ने मिलकर गाया। यह आयोजन अलगाववादियों और कट्टरपंथी समूहों के लिए करारा जवाब है। जगद्गुरु स्वयं मुस्लिम महिलाओं के साथ आरती में शामिल हुए।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

पौराणिक एवं धार्मिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज दीपावली के पावन पर्व पर 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई दीपदान एवं अन्नदान किया। रामघाट परिक्रमा मार्ग के अलावा गुप्त गोदावरी, अनुसूया आश्रम, हनुमान धारा, जानकी कुंड, स्फटिक शिला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। इस दौरान शासन एवं प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही। श्रद्धालुओं के सम्मान में लाल कारपेट पूरी परिक्रमा मार्ग पर बिछाया गया था।

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान

अमरोहा- हापुड़ जिलों में दीवाली पर्व के मौके पर कार्तिक मास की अमावस्या पर सोमवार को बृजघाट व तिगरी धाम पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
कार्तिक माह की अमावस्या पर गंगा धाम तिगरी और बृजघाट पर गंगा घाट श्रद्धा और भक्ति के रंग में डूब गए। सुबह के उजाले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ ने हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयकारों से गंगा घाट गूंज उठे। इस दौरान यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात था।

लखनऊ,कानपुर,उन्नाव,प्रयागराज,मेरठ,देवरिया,जौनपुर,मुजफ्फरनगर,गाजियाबाद और बरेली समेत समूचे राज्य में दिवाली की धूम रही। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने हिन्दू भाइयों को दीपावली की मुबारकबाद दी जबकि हिन्दुओं ने मुस्लिम भाइयों का मुंह मीठा करा कर सांप्रदायिक सदभाव का संदेश दिया। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी बधाई संदेशों का सैलाब हिलोंरे मारता नजर आया। दूरदराज के मित्रों,रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को लोगों ने बधाई देकर अपने प्रेम का इजहार किया।