दीपावली के दिन पटाखों की बोरी में विस्फोट, बुझा घर का चिराग
बहराइच, 20 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में दीपावली की शाम पटाखों से भरी एक बाइक में विस्फोट होने से दो किशोर गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, रिसिया के इंदिरा नगर निवासी अमन गर्ग को दीपावली के अवसर पर पटाखा बेचने का आस्थायी लाइसेंस जारी किया गया था। उनकी दुकान कस्बे के बाहर स्थित बालिका इंटर कॉलेज के निकट अस्थायी रूप से लगाई गई थी। दीपावली की शाम अमन गर्ग के यहां कार्यरत युवक वीरेंद्र कुमार (20) और किशोर मनीष (15) पटाखे लाने के लिए घर से दुकान की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान बाइक में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मनीष करीब 15 मीटर दूर जाकर गिरा। उसके कपड़े तक फट गए और वह गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी रिसिया ले जाया गया, जहां से मनीष को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अमन गर्ग को पटाखा बेचने का अस्थायी लाइसेंस दिया गया था। दोनों युवक बाइक से पटाखे लेकर जा रहे थे, तभी पीछे बैठे युवक के हाथ से पटाखों की बोरी गिर गई, जिससे विस्फोट हो गया। हादसे में दोनों युवक झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। एक की मौत हो चुकी है जबकि दूसरा खतरे से बाहर है।