जब अपनों ने ठुकराया तो खाकी ने गले लगाया
On
एटा 20 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायन सिंह ने सोमवार को वृद्धाश्रम में दिवाली मनायी और बुजुर्गो के पांव छूकर उन्हे मिष्ठान उपहार आदि प्रदान किये।
श्री सिंह के वृद्धाश्रम पहुंचने पर निराश्रित वृद्ध चेहरों की आँखों मे चमक दिखायी दी। पुलिस अधिकारी ने वृद्ध जनो को मिष्ठान, उपहार, नकद रुपये व आतिशबाजी भेंट कर दीवाली की खुशियाँ बाँटी। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम मे रहने वाले पुरुष व महिलाएं अत्यंत प्रसन्न दिखे और उन्होंने जमकर आतिशबाजी चलायी।
पुलिस अधिकारी ने कहा “ यह बुजुर्गों की वो पीढ़ी है जिन्होंने हम लोगों को सींचा, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया मगर आज उन्हें जनरेशन गैप का दंश झेलने को मिल रहा है। इनके साथ खुशियाँ बांटने के लिए हमारा पूरा पुलिस परिवार वृद्ध आश्रम मे आया हुआ है।”