वैश्विक जीडीपी में 20% योगदान देगी भारतीय अर्थव्यवस्था

वैश्विक जीडीपी में 20% योगदान देगी भारतीय अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारत की अर्थव्यवस्था की तेज और संतुलित रफ्तार दुनिया में उसे आगे रख रही है। आने वाले वक्त में देश वैश्विक जीडीपी में 20 फीसदी का योगदान देगा। आरबीआई के पूर्व गवर्नर और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास ने पुणे के गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स में बदलती ग्लोबल व्यवस्था में भारतीय इकोनॉमी पर 85वें काले मेमोरियल लेक्चर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह कोई सपना नहींबल्कि मजबूत घरेलू डिमांड और स्मार्ट इकोनॉमिक-फाइनेंशियल पॉलिसी का नतीजा हैजिन्होंने हमें बाहर के झटकों से बचाया है।

दास ने अमेरिका और दूसरे देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) की बातचीत में भारत के निष्पक्ष और बैलेंस्ड रिजल्ट्स पर फोकस को खास तौर पर सराहा। ग्लोबल दुनिया में सबकुछ उलट-पुलट हो रहा है। अनिश्चितताओं का पहाड़ खड़ा हैऔर पुराने नियम-आधारित ग्लोबलाइज्ड ट्रेड सिस्टम में बड़े बदलाव आ रहे हैं। दास ने बताया कि कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध ने हमें आईना दिखाया – आत्मनिर्भरता और सप्लाई चेन को मजबूत बनाना कितना जरूरी है। अब स्ट्रैटेजिक ऑटोनॉमी हमारी प्रायोरिटी बन गई है। रीजनल ट्रेड अग्रीमेंट्स छोटे-छोटे प्रैक्टिकल गठबंधनों की ओर बढ़ रहे हैंजहां हर कदम सोच-समझकर उठाया जा रहा है।

पिछले एक दशक के स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स और आत्मनिर्भर भारत विजन ने भारत को कई ग्लोबल चैलेंजेस से लड़ने की ताकत दी। ये रिफॉर्म्स न सिर्फ इकोनॉमी को स्थिर रखते हैंबल्कि हमें ग्लोबल स्टेज पर चमकाने का काम भी कर रहे हैं। दास का कहना है कि भारत ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच शानदार लचीलापन और डायनामिज्म दिखा रहा है। दास ने बताया कि भारत के पास अभी 14 फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) और प्रेफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट (पीटीए) हैं। इसमें हाल ही के बड़े समझौते शामिल हैं यूकेऑस्ट्रेलियायूएई के साथ। साथ हीयूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (ईएफटीए) के देशों जैसे स्विट्जरलैंडनॉर्वेआइसलैंड और लिकटेंस्टीन के साथ भी डील हो गई है। ये सब नई दोस्तियां हैं जो व्यापार को आसान बनाएंगी। अभी और बातचीत चल रही है अमेरिकायूरोपियन यूनियनपेरूओमान और न्यूजीलैंड के साथ। दास ने कहा कि मजबूत घरेलू डिमांड और सही पॉलिसी ने हमें बाहरी झटकों से निपटने की ताकत दी। ये बेसिक्स और रिफॉर्म्स ने इकोनॉमी को इतना मजबूत कर दिया कि भारत अब ग्लोबल ग्रोथ में बड़ा रोल अदा करने को तैयार है।

#भारतीयअर्थव्यवस्था, #शक्तिकांतदास, #RBI, #प्रधानमंत्रीकार्यालय, #आर्थिकविकास, #GDP, #GlobalEconomy, #FreeTradeAgreement, #FTA, #PTA, #GokhaleInstitute, #आत्मनिर्भरभारत, #EconomicReforms, #TradePolicy, #IndiaGrowthStory, #ModiGovernment, #IndianEconomy, #GlobalTrade, #EconomicLecture, #EconomicResilience

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र