फैजुल्लागंज प्रथम में गंदगी और मच्छरों का प्रकोप
सफाई नहीं हो रही
लखनऊ, 24 अक्टूबर (एजेंसी)। फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड में नगर निगम के बावजूद सफाई का कार्य ठप पड़ा हुआ है। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि यहां नालियां बजबजा रही हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड की द्वारकापुरी कालोनी, जो दुबग्गा बाईपास से सटे आईआईएम रोड से थोड़ी दूरी पर स्थित है, और इसके आसपास की कालोनियों में सफाई का कार्य बिल्कुल नहीं हो रहा। नगर निगम की तरफ से यहां सफाई कर्मी तैनात हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लगातार क्षेत्र की गंदगी दूर करने में असफल रहे हैं।
स्थानीय निवासी सुनीत तिवारी और अन्य लोगों ने बताया कि कई बार सफाई की मांग के बावजूद नगर निगम कर्मी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से नगर निगम को शिकायत भेजी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि से संपर्क करने पर लोगों को लगा कि प्रतिनिधि कुछ विशेष जातियों से नाराज हैं और इसी कारण उनकी कालोनी में सफाई कार्य नहीं करवा रहे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पार्षद प्रतिनिधि पार्टी विशेष में अपनी पकड़ का हवाला देकर सफाई करवाने से लगातार इंकार कर रहे हैं।
इस गंदगी और मच्छर फैलने के कारण आसपास के लोग स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर जल्द ही सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हुई, तो वे अन्य माध्यमों से आवाज उठाने पर मजबूर होंगे।

