सीएम सिद्धारमैया के अमावस्या कहने पर भड़के भाजपा सांसद सूर्या

ये उनकी तुष्टिकरण की कोशिश

सीएम सिद्धारमैया के अमावस्या कहने पर भड़के भाजपा सांसद सूर्या

बेंगलूरु / शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पर पलटवार किया है| दरअसल सीएम सिद्धारमैया ने हाल ही में अपने एक बयान में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर निशाना साधते हुए उन्हें अमावस्या कह दिया था| अब इसे लेकर तेजस्वी ने पलटवार किया है और कहा है कि सीएम शायद उन लोगों को खुश करना चाहते हैं, जो अपनी खुशियों के लिए चांद देखते हैं|


एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ’मुख्यमंत्री मुझ पर निजी हमले कर रहे हैं, इससे उनके पद को शोभा नहीं देता| पूर्णिमा हो या अमावस्या, धूप खिली रहती है| शायद यह उन लोगों के को खुश करने की कोशिश है जो अपनी खुशियों के लिए चांद देखते हैं| भाजपा सांसद ने कहा कि ’एक भी सड़क गड्ढों से मुक्त नहीं है| शहर में एक किलोमीटर की भी अच्छी सड़क नहीं है और ये सरकार कचरा मुक्त शहर देने में असमर्थ है| हाल ही में शहर में दुष्कर्म की तीन घटनाएं हुईं| कर्नाटक से 15 अरब डॉलर का निवेश चला गया और राज्य के आईटी मंत्री संघ पर प्रतिबंध लगाने में व्यस्त हैं|’


मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र के बयान पर, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ’मुख्यमंत्री के बेटे ने संकेत दिया है कि उनके पिता का समय समाप्त हो गया है| कर्नाटक में चुपचाप कुर्सी का खेल चल रहा है| यह सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी| साथ ही, प्रियांक खरगे को राज्य से निवेश खोने के सवालों पर जवाब देना चाहिए|


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा, ’हमें केंद्र सरकार से एक रुपया भी नहीं मिलता| मुंबई और दिल्ली के अलावा, हम सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, शहर में रहने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि कर्नाटक केंद्र को जो भी रुपया देता है, उसमें से हमें  टैक्स के तौर पर सिर्फ 14-15 पैसे ही वापस मिलते हैं| 

Read More कर्नाटक में राइड-हेलिंग पर जीएसटी लगाने का प्रस्ताव


सीएम ने आरोप लगाया कि अगर राज्य सरकार ज्यादा पैसे मांगती है तो मामले का राजनीतिकरण किया जाता है| जीएसटी दरें घटाने पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि ’वे (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर कह रहे हैं कि यह दिवाली का गिफ्ट है| या यह इंसाफ है?
मुख्यमंत्री ने कहा, लोग बीजेपी को वोट देते हैं, लेकिन पार्टी नेताओं ने कर्नाटक के साथ हुए अन्याय पर कभी सवाल नहीं उठाया और न ही राज्य को मिलने वाले ज्यादा फंड की मांग की| दक्षिण के सांसद (तेजस्वी) सूर्या हैं, मैं उन्हें ’अमावस्या’ कहता हूं| यहां तक कि दूसरी सांसद शोभा करंदलाजे, उन्होंने भी इस मामले में कभी मुंह नहीं खोला| 

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

#Siddaramaiah, #TejasviSurya, #KarnatakaPolitics, #AmavasyaComment, #PoliticalDebate, #KarnatakaCM, #BJP, #Congress, #StateDevelopment, #Investments, #KarnatakaNews, #PoliticalTussle

Read More नेताओं ने संसद में लगाया करोड़ों का चूना