अनिल अंबानी की 3000 करोड़ की संपत्ति अटैच
यस बैंक घोटाला एवं मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी की कार्रवाई
          मुंबई, 03 नवंबर (एजेंसियां)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 संपत्तियां अटैच कर लीं, जिनकी कुल कीमत 3084 करोड़ रुपए है। इसमें मुंबई के पाली हिल स्थित घर, दिल्ली का रिलायंस सेंटर, नोएडा, गाजियाबाद, पुणे,
ईडी का कहना है कि यस बैंक ने 2017-19 में रिलायंस होम फाइनेंस (आरएचएफएल) में 2965 करोड़ और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (आरसीएफएल) में 2045 करोड़ निवेश किए, जो बाद में एनपीए बन गए। रिलायंस ग्रुप ने पब्लिक म्यूचुअल फंड का पैसा यस बैंक के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से ग्रुप कंपनियों में डायवर्ट किया। जानकारी के मुताबिक, 13600 करोड़ से ज्यादा का लोन एवरग्रीनिंग, 12,600 करोड़ कनेक्टेड पार्टियों को और 1800 करोड़ एफडी/एमएफ में लगाकर फिर ग्रुप में रूट किया गया। कई लोन बिना चेकिंग, एक ही दिन में मंजूर-डिस्बर्स हो गए। सीबीआई की दो एफआईआर के आधार पर जांच चल रही है। ईडी ने कहा, ये रिकवरी जनता के हित में होगी। फिलहाल अनिल अंबानी के विदेश यात्रा पर भी बैन लगा हुआ है और इस मामले में जुलाई से ही जोरदार कार्रवाई चल रही है।
#अनिलअंबानी, #ईडी, #यसबैंकघोटाला, #मनीलॉन्ड्रिंग, #रिलायंसग्रुप, #RHFL, #RCFL, #EDAction, #YesBankScam, #AnilAmbaniAssets, #PMLA, #CBIInvestigation

         