नारी शक्ति ने विश्व फलक पर लहराया परचम
भारत ने जीता महिला क्रिकेट विश्वकप का खिताब
भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया
मुंबई, 02 नवम्बर (एजेंसियां)।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। शनिवार को खेले गए रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर विश्व क्रिकेट में अपनी ताकत का लोहा मनवाया। यह जीत न केवल एक खेल उपलब्धि है, बल्कि यह भारतीय नारी शक्ति, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक बन गई है। पूरे देश में टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक विजय का जश्न मनाया जा रहा है।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने शानदार शतक जमाते हुए 101 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके साथ स्मृति मंधाना ने 58 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत ने 47 रन जोड़े, जबकि दीप्ति शर्मा और रिचा घोष ने अंत में तेज़ खेल दिखाते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम 46.2 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और रेनुका ठाकुर ने तीन-तीन विकेट झटके। शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि दीप्ति शर्मा को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह जीत भारत के लिए गर्व और प्रेरणा का संदेश है। हमारी बेटियों ने दिखा दिया है कि परिश्रम, आत्मविश्वास और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।” गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भारतीय महिला शक्ति की असली पहचान है।
भारत के लिए यह विश्व कप जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही। वर्ष 2000 के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने किसी आईसीसी महिला टूर्नामेंट का खिताब जीता। देशभर में क्रिकेट प्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया, मिठाइयाँ बाँटीं और खिलाड़ियों के सम्मान में नारे लगाए। सोशल मीडिया पर ‘#WomenInBlue’, ‘#WorldChampions’ और ‘#NariShakti’ ट्रेंड करने लगे।
मुंबई में हुए फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। भारत के हर कोने से दर्शक टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। मैच खत्म होते ही पूरा वानखेड़े स्टेडियम “भारत माता की जय” और “जय हो नारी शक्ति” के नारों से गूंज उठा।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों के लिए 5 करोड़ रुपये का विशेष पुरस्कार घोषित किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व क्रिकेट में नया मानक स्थापित किया है।
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत है। देशभर की युवा लड़कियों में अब क्रिकेट को लेकर उत्साह और बढ़ेगा। स्कूल और कॉलेज स्तर पर महिला क्रिकेट लीगों में भागीदारी में भी उछाल आने की उम्मीद है।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, “यह जीत सिर्फ 15 खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की है। हमने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि भारत की बेटियों के सपनों को साकार किया है।”
इस विश्व कप अभियान के दौरान भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हराया। सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 72 रनों से मात दी थी।
टीम की जीत के बाद देशभर के नेताओं, अभिनेताओं और खेल हस्तियों ने बधाई संदेश भेजे। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, विराट कोहली और पूर्व कप्तान मिताली राज ने ट्वीट कर टीम की सराहना की।
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का स्वर्ण अध्याय है — जिसने विश्व फलक पर भारत का परचम फहराया और साबित किया कि नारी शक्ति अब हर क्षेत्र में अजेय है।
#NariShakti, #WomensWorldCup2025, #TeamIndia, #Cricket, #IndiaChampion, #ShefaliVerma, #HarmanpreetKaur, #DeepthiSharma, #WomenInSports, #WorldCupFinal

