भागने के चक्कर में पकड़े गए 48 बांग्लादेशी
प. बंगाल में एसआईआर शुरू होते ही दहशत में घुसैपठिए
          बशीरहाट, 03 नवंबर (एजेंसियां)। चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में एसआईआर का ऐलान किए जाने के बाद से बांग्लादेशी घुसपैठियों में दहशत मची हुई है। अब ये घुसपैठिए देश छोड़कर भागने की फिराक में हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से ये बच नहीं पा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सीमा क्षेत्र से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे 48 बांग्लादेशी घुसपैठियों सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा के बाद ये घुसपैठिए भारत छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। एसआईआर की घोषणा के बाद हिरासत में लिए जाने या निर्वासित किए जाने के डर से ये घुसपैठिए फरार होने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ ने ऐसे 33 बांग्लादेशियों को पकड़ा और उन्हें स्वरूपनगर पुलिस थाने को सौंप दिया था। फिर दूसरी खेप में बीएसएफ ने 15 अन्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी घुसपैठिए पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में घरेलू सहायकों व दिहाड़ी मजदूरों के तौर पर काम करते हैं। पिछले 3 दिनों में 89 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया है।
उधर, हकीमपुर में 11 बच्चों और 15 महिलाओं समेत कम से कम 45 और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया। बशीरहाट के एसपी हुसैन मेहदी रहमान ने बताया कि घुसपैठियों को बीएसएफ कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी ने कहा, वे कोलकाता और राजारहाट इलाकों में काम करते थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। सभी बंदियों को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि एसआईआर की घोषणा और हाल ही में अवैध प्रवास की घटनाओं के बाद बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी गश्त तेज कर दी है।
#बांग्लादेशीघुसपैठ, #पश्चिमबंगाल, #एसआईआर, #बीएसएफ, #घुसपैठिएगिरफ्तार, #Bashirhat, #Hakimpur, #IllegalImmigration, #WestBengalNews, #BorderSecurity, #ElectionCommission, #IndiaBangladeshBorder

         
         
         
         