नई दिल्ली, 2 नवम्बर (एजेसिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के तहत शनिवार को नवादा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद (RJD) गठबंधन पर तीखा हमला बोला। मोदी ने राहुल गांधी की पदयात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस के युवराज की पदयात्रा ने कांग्रेस को ही पैदल कर दिया।” प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वंशवाद, भ्रष्टाचार और जंगलराज के मुद्दों को केंद्र में रखकर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा और बिहार में एनडीए की नीतियों को विकासोन्मुख बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस दोनों ही “वंशवाद की दो शाखाएँ” हैं। एक बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का प्रतिनिधित्व करती है, तो दूसरी देश के सबसे भ्रष्ट परिवार की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इन दोनों परिवारों की राजनीति से तंग आ चुकी है और अब “कट्टा, कुशासन और क्रूरता” के दौर में लौटने को तैयार नहीं है।
मोदी ने कहा कि “अब जंगलराज के युवराज को लगने लगा है कि कांग्रेस के युवराज की पदयात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है। कांग्रेस तो मुख्यमंत्री पद के लिए भी तैयार नहीं हुई, जिसके बाद राजद ने कांग्रेस को सबक सिखाने का फैसला किया।” उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारकर संकेत दे दिया है कि यह गठबंधन अब केवल नाम का रह गया है। मोदी ने दावा किया कि आगामी चरणों के मतदान के बाद दोनों पार्टियों की अंदरूनी फूट खुलकर सामने आ जाएगी।
प्रधानमंत्री ने बिहार के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव “जंगलराज और जनकल्याण” के बीच का चुनाव है। उन्होंने कहा कि “जो लोग एयरकंडीशन कमरों में बैठकर राजनीति करते हैं, वे बिहार की मिट्टी की सच्चाई नहीं जानते। यह वही बिहार है, जहाँ पहले वेतन बढ़ने का मतलब था – और अधिक जबरन वसूली।” उन्होंने कहा कि उनके शासन में ऐसी राजनीति का अंत हो चुका है और अब विकास का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुँच रहा है।
मोदी ने अपने भाषण में किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से छोटे किसानों की लगातार उपेक्षा की गई, लेकिन एनडीए सरकार ने बिना बिचौलियों के दो लाख किसानों के खातों में सीधे 650 करोड़ रुपये जमा किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह “भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन और पारदर्शी शासन” की दिशा में बड़ा कदम है।
सभा में मौजूद भीड़ के जोश और नारों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं की ऊर्जा यह संदेश दे रही है कि “फिर एक बार, एनडीए सरकार।” उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है और जनता अब “वंशवाद नहीं, विकासवाद” की राजनीति चाहती है।
प्रधानमंत्री ने अंत में युवाओं से आह्वान किया कि वे बिहार को फिर पिछड़ेपन की राजनीति के हवाले न करें और अपने भविष्य के लिए स्थिर शासन चुनें। उन्होंने कहा कि “एनडीए ही वह सरकार है जो बिहार को जंगलराज से निकालकर जनकल्याण की राह पर ले आई है।
#PMModi, #BiharElections2025, #RahulGandhi, #NawadaRally, #RJD, #Congress, #NDA, #BiharPolitics, #ModiSpeech, #VikasVsJungleRaj

