हापुड़ के गांव में गिरा सेना का विशालकाय ड्रोन
          हापुड़, 03 नवंबर (एजेंसियां)। यूपी के हापुड़ स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहरामपुर बाढ़ली गांव में सोमवार की सुबह एक विशालकाय ड्रोन खेत में पड़ा मिला। खेत पर जा रहे लोगों ने ड्रोन देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बाद में पता चला कि ड्रोन सेना का था। टोपोग्राफिकल सर्वे के दरम्यान सेना का ड्रोन रेंज से बाहर चला गया और खेत में जा गिरा। सेना ने मौके से ड्रोन को बरामद कर लिया है।
ग्रामीणों ने रविवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे एक बड़ा ड्रोन गांव में उड़ता देखा था। इससे गांव में दहशत भी हो गई थी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने उस विशालकाय ड्रोन को खेत में गिरा देखा। ड्रोन करीब 50 किलो वजन का था। मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और ड्रोन को कब्जे में लेकर इसकी पूरी जांच की गई। कुछ समय बाद ही बाबूगढ़ छावनी से सेना ने लोकेशन लोकेट कर ड्रोन को हस्तगत किया।
#हापुड़, #ड्रोनदुर्घटना, #भारतीयसेना, #UAV, #ड्रोनक्रैश, #उत्तरप्रदेश, #सेनाकाड्रोन, #हापुड़समाचार, #डिफेंसन्यूज, #भारतीयरक्षा, #लखनऊन्यूज, #UPNews

         
         
         
         