कुर्सी की लड़ाई में किसानों को भूल गई सरकार: आर. अशोक

कुर्सी की लड़ाई में किसानों को भूल गई सरकार: आर. अशोक

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| सत्ता की लड़ाई में किसानों को पूरी तरह भूल चुकी सरकार को बेलगावी, बागलकोट और उत्तर कन्नड़ जिलों के गन्ना उत्पादक किसानों के सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद कोई परवाह नहीं है| खाद्य मजदूरों की दुर्दशा पर ध्यान न देने वाली यह किसान-विरोधी कांग्रेस सरकार जब तक रहेगी, तब तक चलती रहेगी|

विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने मांग की है कि वे इस्तीफा देकर कर्नाटक को बचाएं| उन्होंने कहा, महोदय, किसान अपनी दुर्दशा किसे बताएँ? यह भंडार कब तक आपका रहेगा? एक ओर सूरजमुखी, उड़द, सोयाबीन और अन्य दालें उगाने वाले किसान अपनी फसल न बेच पाने के कारण संकट में हैं, वहीं दूसरी ओर गन्ना उत्पादक कीमतों में गिरावट से परेशान हैं| अपनी कुर्सी की अस्थिरता से हताश मुख्यमंत्री सिद्धरामैया अपना आपा खो बैठे हैं और सभी पर बरस रहे हैं| उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर असमंजस की स्थिति के कारण मंत्री और विधायक अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं|

#कर्नाटकसमाचार, #आरअशोक, #सिद्धरामैया, #कांग्रेससरकार, #किसानविरोध, #गन्नाकिसान, #विपक्षकीआवाज, #बेलगावीप्रदर्शन, #कर्नाटकविधानसभा, #राजनीतिकसंकट

 

Read More  घोटाले का अभियुक्त दलितों को बांट रहा चुनावी रिश्वत