एसआईआर व नए मतदाता जोड़ने को लेकर बैठक
लखनऊ, 16 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल-5 में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विधायक डॉ. नीरज बोरा के कैंप कार्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में उनके निर्देशन में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस अभियान के प्रति सक्रिय करना तथा मतदाता सूची को अधिक सशक्त और अद्यतन बनाना रहा।

बैठक में भाजपा महानगर के उत्तर मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी ने एसआईआर और नए मतदाता पंजीकरण से संबंधित फार्म पदाधिकारियों में वितरित कराए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य को संगठनात्मक जिम्मेदारी के रूप में लेते हुए सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इसमें जुटें।
संजय तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल के सभी पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर उन नागरिकों की पहचान करें, जिन्होंने अभी तक एसआईआर फार्म नहीं भरा है। उन्होंने निर्देश दिया कि घर-घर संपर्क कर ऐसे लोगों को फार्म भरवाने में सहयोग किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

बैठक में यह भी तय किया गया कि नए मतदाता, विशेषकर युवा वर्ग जो पहली बार मतदान के पात्र बने हैं, उन्हें मतदाता फार्म उपलब्ध कराए जाएं और फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से समझाई जाए। फार्म भरने के बाद उन्हें एकत्र कर समय पर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी पदाधिकारियों को सौंपी गई।
विधायक डॉ. नीरज बोरा के निर्देशन में आयोजित इस बैठक में संगठनात्मक अनुशासन और टीम भावना का स्पष्ट संदेश दिया गया। पदाधिकारियों ने एक स्वर में इस अभियान को पूरी गंभीरता से लेने और क्षेत्र में अधिकतम मतदाता जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया।
बैठक में मंडल महामंत्री अक्षय मिश्रा, मंडल महामंत्री सी.के. वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष मीरा पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता दाताराम शुक्ल, मंडल मंत्री पूनम राय, विनय कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश तिवारी (मीडिया प्रभारी), युवा मोर्चा के राजीव मिश्र, प्रांशु तिवारी सहित मंडल के सभी पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्षगण उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र में जाकर सक्रिय रूप से लोगों से संपर्क करेंगे, एसआईआर और नए मतदाता पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रांति को दूर करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में शामिल कराएंगे। बैठक का समापन संगठन की एकजुटता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।

