हैदराबाद में IT पार्क के पास बड़ा साइबर फ्रॉड रैकेट पकड़ा, 14 आरोपी गिरफ्तार
विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर कॉल सेंटर के जरिए ठगी, करोड़ों रुपयों का लेनदेन उजागर
हैदराबाद, 3 दिसम्बर, (एजेंसियां)।हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गाचीबौली IT पार्क के पास चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और साइबर फ्रॉड में लिप्त 14 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार यह गैंग विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर खुद को अमेरिकी टेक सपोर्ट और बैंकिंग एजेंसियों का प्रतिनिधि बताता था और उनकी व्यक्तिगत जानकारी व बैंकिंग डिटेल लेकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करता था।
स्पेशल ऑपरेशंस टीम (SOT) और साइबर क्राइम विंग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कई कंप्यूटर, सर्वर, VOIP सिस्टम, नकली कॉलिंग सेटअप और दर्जनों मोबाइल फोन जब्त किए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गैंग पिछले छह महीनों से सक्रिय था और अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई देश इसके निशाने पर थे। पुलिस को संदेह है कि गिरोह ने अब तक करोड़ों रुपयों की ठगी की है।
अधिकारी के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है और उसके नेपाल या बांग्लादेश में छिपे होने की आशंका है। पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो जाएगा।
हैदराबाद में पिछले एक साल में साइबर फ्रॉड की घटनाओं में 40% तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, ईमेल या लिंक पर भरोसा न करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

