भारत के साथ एकजुट दिखे कई देश
पहलगाम आतंकी हमले पर पूरी दुनिया में शोक
ट्रंप, वेंस, पुतिन, मेलोनी समेत कई हस्तियों ने दी संवेदना
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एजेंसियां)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने भारत के प्रति एकजुटता दर्शाते हुए आतंकी घटनाओं के सभी प्रारूप की निंदा की है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात भी दोहराई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कश्मीर से आ रही खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के अद्भुत नागरिकों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदनाएं हैं। हमारा दिल आप सभी के साथ है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर हमारी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें, जिसके शिकार नागरिक थे विभिन्न देशों के नागरिक। इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हमें उम्मीद है कि इसके आयोजकों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग को और बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा, भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए। इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। भारत में इजराइल दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ एकजुट है। इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, हम पहलगाम में पर्यटकों पर हुए अत्यंत निंदनीय आतंकवादी हमले से दुखी हैं। हमारे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजराइल भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट खड़ा है।
सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन एचसी वोंग ने कहा, मैं पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए घृणित हमले से व्यथित हूं। हमारे विचार घायल और मृतकों के परिवारों के साथ हैं। अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउचिनो ने कहा, हम इस घृणित आतंकवादी कृत्य के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। अर्जेंटीना सभी प्रकार के आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरता के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने संवेदनाएं जताई है। वर्तमान में वह भारत दौरे पर हैं और कल उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। वेंस ने कहा, मैं और मेरी पत्नी पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और यहां के लोगों की सुंदरता से अभिभूत हैं। हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।