पुंछ में आईईडी बरामदगी से हमलों की आशंका थमी

11वीं रात भी पाकिस्तानी सेना बरसाती रही गोलियां

पुंछ में आईईडी बरामदगी से हमलों की आशंका थमी

जम्मू05 मई (ब्यूरो)। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पहलगाम के बाद पुंछ में आतंकवादी बड़े हमले की फिराक में थे। समय रहते जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। सुरक्षाबलों ने सोमवार को पुंछ से 5 आईईडीवायरलेस सेट और कुछ कपड़े जब्त किए है। इसके बाद इलाके में भारतीय सेना का आपरेशन जारी है। दूसरी ओर पाक सेना द्वारा लगातार 11वीं रात एलओसी के लगभग सभी सेक्टरों में की जा रही गोलीबारी का भारतीयपक्ष द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का पर्दापाश करते हुए 5 आईईडीवायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए हैं। जवानों को यह सफलता पुंछ के सूरनकोट में मारहोट गांव में मिली है। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह आतंकियों के छिपने की जगह है। इस्तेमाल के लिये तैयार पांचों आईईडी (जिनका वजन आधा किलोग्राम से पांच किलोग्राम के बीच था) को मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया। इससे सीमावर्ती जिले में विस्फोट करने की आतंकवादियों की साजिश विफल हो गई।

रविवार देर शाम सुरनकोट के मरहोटे इलाके के सुरंथल में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। दो आईईडी स्टील की बाल्टियों में रखे हुए पाए गएजबकि तीन अन्य को टिफिन बॉक्स में पैक किया गया था। इसके अलावाठिकाने से दो वायरलेस सेटयूरिया के पांच पैकेटपांच लीटर का एक गैस सिलेंडरएक दूरबीनतीन ऊनी टोपियांतीन कंबल और कुछ पतलून और बर्तन बरामद किए गए हैं।

इस बीच पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास आठ अग्रिम सेक्टरों में बिना उकसावे के गोलीबारी की और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के गोलीबारी की यह लगातार 11वीं रात है। 4 और 5 मई की रात कोपाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ाबारामुल्लापुंछराजौरीमेंढरनौशेरासुंदरबनी और अखनूर के विपरीत इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने तुरंत और आनुपातिक रूप से जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल पर्वतमाला के दक्षिण में पांच सीमावर्ती जिलों जम्मूराजौरी और पुंछ तथा कश्मीर घाटी में बारामुला और कुपवाड़ा जिलों में रात भर गोलीबारी की।

Read More  समय पर भुगतान न करने वाली मिलों पर सख्ती होगी : योगी

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू करने के बादपाकिस्तान ने तेजी से पुंछ सेक्टर और उसके बाद जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में संघर्ष विराम संधि का उल्लंघन किया।

Read More संस्कृत मजबूत होगी, तो बाकी भाषाएं भी मजबूत होंगी : अमित शाह

Tags: