"पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट्स: संसदीय समिति ने मंत्रालयों से मांगा कार्रवाई का ब्योरा"
नई दिल्ली, 5 मई(एजेंसियां)। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे । इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई भ्रामक और देशविरोधी पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं, जिससे हिंसा भड़कने की आशंका जताई गई है।
News24 Hindi
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पत्र लिखकर आईटी अधिनियम 2000 और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है । मंत्रालयों से 8 मई तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के खिलाफ सामग्री पोस्ट करने वाले कई सोशल मीडिया हैंडल्स को प्रतिबंधित किया है। इनमें पाकिस्तान के प्रमुख यूट्यूब चैनल्स जैसे डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, सुनो न्यूज HD, और राजीनामा शामिल हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी भारत में प्रतिबंध लगाया गया है ।
इस कार्रवाई का उद्देश्य सोशल मीडिया पर फैल रही भड़काऊ और भ्रामक सूचनाओं पर अंकुश लगाना है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं।