ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

पीएम पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए

 ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली, 02 जुलाई (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए। वह दो से नौ जुलाई तक घानात्रिनिदाद-टोबैगोअर्जेंटीनाब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान छह और सात जुलाई को ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे वैश्विक दक्षिण के देशों से भारत के संबंधों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

पीएम मोदी की यात्रा का अंतिम पड़ाव नामीबिया होगाजिसे उन्होंने एक भरोसेमंद साझेदार बताया। पीएम मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मुलाकात और हमारे लोगोंहमारे क्षेत्रों और व्यापक ग्लोबल साउथ के लाभ के लिए सहयोग का एक नया रोडमैप तैयार करने के लिए उत्सुक हैं। वह नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। ब्राजील की यात्रा ब्रासीलिया में एक द्विपक्षीय राजकीय दौरे के साथ जारी रहेगीजो लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। उन्होंने कहायह दौरा ब्राजील के साथ हमारी निकट साझेदारी को मजबूत करने और मेरे मित्र राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने का अवसर देगा।

पीएम मोदी पोर्ट ऑफ स्पेन से ब्यूनस आयर्स जाएंगेजो 57 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का अर्जेंटीना का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा। अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी20 में निकट सहयोगी बताते हुए उन्होंने कहामैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात का इंतजार कर रहा हूंजिनसे मैं पिछले साल भी मिला था। हम कृषिमहत्वपूर्ण खनिजऊर्जाव्यापारपर्यटनप्रौद्योगिकी और निवेश जैसे क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को बढ़ाने पर ध्यान देंगे।

पीएम मोदी 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ गहरी ऐतिहासिकसांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव साझा करता है। उन्होंने कहामैं राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से मिलूंगाजो इस साल के प्रवासी भारतीय दिवस की मुख्य अतिथि थीं और दूसरी बार कार्यभार संभालने वालीं प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर से मुलाकात करूंगा। प्रवासी समुदाय के लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा180 साल पहले भारतीय पहली बार त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे। यह दौरा हमारे पुश्तैनी और रिश्तेदारी के विशेष बंधनों को नया जीवन देने का अवसर देगा।

Read More दिवंगत सेवानिवृत्त डीजीपी ओमप्रकाश की बेटी ने नंदिनी पार्लर में किया हंगामा

प्रधानमंत्री मोदी के घाना दौरे पर जाने के साथ ही कांग्रेस ने बुधवार को घाना के पूर्व राष्ट्रपति क्वामे नक्रूमा और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बीच बेहद मधुर संबंधों को याद किया। एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहासुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रधानमंत्री आज घाना में हैं। 60 के दशक के मध्य तक घाना और वास्तव में अफ्रीकी राजनीति पर क्वामे नक्रूमा का दबदबा थाजो एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। जवाहरलाल नेहरू के साथ उनके बहुत मधुर संबंध थेजो मार्च 1957 में घाना की स्वतंत्रता से बहुत पहले के थे। अकरा में एक प्रमुख सड़क जिस पर इंडिया हाउस स्थित हैउसका नाम नेहरू के नाम पर रखा गया हैजबकि नई दिल्ली में राजनयिक एन्क्लेव में क्वामे नक्रूमा मार्ग है।

Read More मेंगलूरु शहर पुलिस ने आगामी त्यौहारी जुलूसों और कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को घाना की राजधानी अकरा के लिए रवाना हुए। यह उनकी पांच देशों की यात्रा का पहला चरण है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत के वैश्विक साझेदारी को ग्लोबल साउथ और अटलांटिक के दोनों पक्षों के साथ संबंधों को मजबूत करना है। अपने बयान में पीएम मोदी ने कहाराष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर मैं 2-3 जुलाई को घाना का दौरा करूंगा। घाना ग्लोबल साउथ में एक मूल्यवान साझेदार है और अफ्रीकी संघ और पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने निवेशऊर्जास्वास्थ्यसुरक्षा और विकास साझेदारी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि घाना की संसद में बोलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।

Read More उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन होगा

#PMModi, #BRICSSummit, #BRICS2025, #GlobalSouth, #IndiaBrazilRelations, #ModiForeignTour, #BRICSBrazil