14 अगस्त से शुरू होगा मतदाता बनाने का काम
यूपी पंचायत चुनाव
बीएलओ खटखटाएंगे घर-घर का दरवाजा
लखनऊ, 13 जुलाई (एजेंसियां)। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए 14 अगस्त से मतदाता बनाने का काम शुरू हो जाएगा। पंचायत चुनाव में मतदाता बनाने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाएंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रति 800 मतदाताओं पर एक बीएलओ तैनात किया है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त से यह अभियान प्रारंभ होगा।
प्रदेश की 57694 ग्राम पंचायतों, 826 क्षेत्र पंचायतों और 75 जिला पंचायतों के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। इसके लिए व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। 1 जनवरी 2025 को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वे इस चुनाव में वोट देने के योग्य माने जाएंगे। पुराने मतदाताओं का सर्वे और नए मतदाता बनाने के लिए 14 अगस्त से 29 सितंबर तक अभियान चलेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी और विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा बताते हैं कि बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक करेंगे। प्रयास रहेगा कि डेढ़ माह लंबे चलने वाले इस अभियान में एक भी पात्र व्यक्ति वोटर लिस्ट में शामिल होने से वंचित न रहे। मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, जिनकी बीएलओ घर-घर जाकर जांच करेंगे।
#मतदाता_पंजीकरण, #14अगस्तसेशुरुआत, #वोटरबनाओअभियान, #चुनावआयोग, #लोकतंत्रकीताकत, #नईवोटरलिस्ट, #मतदान_अधिकार, #VoterRegistration
#मतदाता_पंजीकरण, #14अगस्तसेशुरुआत, #वोटरबनाओअभियान, #चुनावआयोग, #लोकतंत्रकीताकत, #नईवोटरलिस्ट, #मतदान_अधिकार, #VoterRegistration