नवोदय विद्यालय के 150 छात्र हॉस्टल में हुए बंद
प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप
लखीमपुर खीरी, 21 जुलाई (एजेंसियां)। लखीमपुर खीरी जिले में मितौली कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब 150 छात्रों ने सोमवार को खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया। हॉस्टल का मेन गेट भी अंदर से बंद कर दिया। छात्रों ने प्रधानाचार्य पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 150 छात्रों ने सोमवार को विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को हॉस्टल के कमरों में बंद कर लिया, जिससे जिला प्रशासन तक खलबली मच गई। सूचना मिलते ही तहसील स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शाम पांच बजे तक छात्र हॉस्टल से बाहर नहीं निकले थे। अधिकारी बच्चों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। छात्रों ने मांगें पूरी न होने पर खुदकुशी करने की धमकी दी। कमरों में बंद छात्रों ने वीडियो भेजे हैं। इससे मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
सोमवार की सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर हॉस्टल के छात्र अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने लगे। उनका आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के प्रति गलत रवैया अपनाया जा रहा है। छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, जिससे हॉस्टल व परिसर में भय का माहौल है। छात्रों ने कई और गंभीर आरोप लगाते हुए अपने आप को कमरों में कैद कर लिया।
सोशल मीडिया पर एक छात्र का चेहरा ढक कर वीडियो सहित प्रार्थनापत्र वायरल हो रहा है। फिलहाल छात्र, विद्यालय प्रबंधन व तहसील प्रशासन से कोई बात करने को नहीं तैयार हो रहे थे। वह विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त (एसी) को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलने के बाद सहायक आयुक्त मौके पर पहुंचे।
सहायक आयुक्त ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया। इस पर हॉस्टल में बंद बच्चों ने खिड़की से तीन पत्र बाहर फेंके हैं। इन पत्रों पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने पत्रों के माध्यम से बताया है कि प्रधानाचार्य ने उनको मारा-पीटा है। एक शिक्षिका से दुर्व्यवहार किया है। इतना ही नहीं, प्रधानाचार्य ने पिछले साल अपनी शादी की सालगिरह पर छात्राओं से डांस करवाया था। छात्रों ने तमाम आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो भेजकर कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो जान दे देंगे।
#नवोदयविद्यालय, #लखीमपुरखीरी, #150छात्र, #हॉस्टलबन्द, #छात्रआंदोलन, #प्राचार्यविरोध, #UPNews