मंत्री को मंत्र समझा गए प्रधानमंत्री..!

उपराष्ट्रपति को निपटा कर पीएम मोदी चले विदेश

मंत्री को मंत्र समझा गए प्रधानमंत्री..!

संसद में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की हुई वार्ता

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एजेंसियां)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा प्रकरण निपटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दौरे पर रवाना हो गए। विदेश रवाना होने के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खास मंत्री अमित शाह से मंत्रणा की और उन्हें जरूरी मंत्र समझा कर विदेश चले गए। पीएम मोदी की रवानगी के साथ ही नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नए राष्ट्रपति का चयन तो धनखड़ के इस्तीफे के पहले ही हो चुका था, बस अब चुनाव की औपचारिकताएं पूरी होनी हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और संसद में जारी हंगामे के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज संसद स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम मोदी के ब्रिटेन रवाना होने के पहले हुई। पीएम मोदी और अमित शाह के बीच क्या बात हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। इस चुप्पी की अलग-अलग व्याख्याएं शुरू हो गई हैं। बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर आज रवाना हो गए। वे ब्रिटेन में बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों खालिस्तानी चरमपंथियों की मौजूदगी पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे।

भारत और ब्रिटेन के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है। दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे और इसमें व्यापारअर्थव्यवस्थातकनीकआविष्कारसुरक्षाजलवायु परिवर्तनस्वास्थ्यशिक्षा और लोगों को लोगों से संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी। पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की चौथी यात्रा है। 24 जुलाई को भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी लंदन में रहेंगे। व्यापार समझौते में श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ाजूते और कपड़ों के निर्यात पर कर हटाने का प्रस्ताव हैजबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता करने का प्रस्ताव हैताकि 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सके।

ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक हैजिसका कुल एफडीआई 36 अरब डॉलर है। दिलचस्प बात यह है कि भारत भी ब्रिटेन में एक प्रमुख निवेशक हैजिसका कुल एफडीआई लगभग 20 अरब डॉलर है। मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष के साथ भारत-ब्रिटिश द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। भगोड़ों अपराधियों के प्रत्यर्पण पर उन्होंने कहाहम एक-दूसरे के सम्पर्क में हैं। तहव्वुर राणा जैसे अन्य लोगों का प्रत्यर्पण कैसे हो सकता है इस पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले एक साल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से दो बार मिल चुके हैं। वह नवंबर 2024 में ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान और फिर जून 2025 में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे। इस दौरान दोनों के बीच कई बार टेलीफोन पर बातचीत भी हुई।

Read More राज्य सरकार छोटे व्यापारियों से जबरन वसूली कर रही है क्योंकि खजाना खाली है: वी. सोमन्ना

ब्रिटेन की यात्रा के बाद पीएम मोदी मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगेजो 25-26 जुलाई2025 तक होगी। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी। पीएम मोदी की यह मालदीव यात्रामालदीव में राष्ट्रपति मोइजु के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा होगा।

Read More विपक्षी विधायकों को भी अनुदान मिले: अरगा ज्ञानेंद्र

#PMModiAbroad, #ParliamentTalks, #PMMeetsHomeMinister, #UKFTA, #MaldivesVisit, #OperationSindoorDebate

Read More महादयी परियोजना पर सिद्धारमैया का गोवा के सीएम पर तीखा हमला