उपराष्ट्रपति चुनाव में जम्मू कश्मीर की कोई भूमिका नहीं

उपराष्ट्रपति चुनाव में जम्मू कश्मीर की कोई भूमिका नहीं

जम्मू24 जुलाई (ब्यूरो)। भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव में जम्मू कश्मीर की कोई भूमिका नहीं होगीक्योंकि उसकी राज्यसभा की सभी चार सीटें रिक्त हैंऔर यह स्थिति पिछले चार वर्षों से अपरिवर्तित है। राज्यसभा की पांच रिक्त सीटों में से चार जम्मू-कश्मीर और एक पंजाब की हैजो संजीव अरोड़ा के विधानसभा में जाने के बाद खाली हुई है।

छह साल से भी ज्यादा समय बाद 2023 में पहली बार विधानसभा चुनाव होने के बावजूदजम्मू कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें खाली हैं। 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा इन सदस्यों के चुनाव के लिए जिम्मेदार हैफिर भी चुनाव आयोग ने रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। मई में गुजरातकेरलपंजाब और पश्चिम बंगाल के लिए उपचुनावों की घोषणा की गई थीलेकिन जम्मू कश्मीर की राज्यसभा सीटों या बडगाम और नगरोटा विधानसभा क्षेत्रों के लिए कोई तारीखें तय नहीं की गई हैं।

15 फरवरी 2021 को गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद लवे ने अपना राज्यसभा कार्यकाल पूरा किया। इससे पहले 10 फरवरी को फैयाज अहमद मीर और शमशीर सिंह मन्हास का कार्यकाल समाप्त हुआ था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस क्षेत्र को देश के सर्वोच्च विधायी निकायों में उसका उचित स्थान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहाहम लगातार इन सीटों को भरने की मांग करते रहे हैं। यह चुप्पी अनुचित है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। उन्होंने कहाराजनीतिक दल उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी पार्टी लोकतंत्र के पक्ष में है और रिक्त सीटों को भरने का समर्थन करती है।

वर्तमान मेंजम्मू-कश्मीर से पांच लोकसभा सांसद हैंजिनमें से तीन कश्मीर से और दो जम्मू से हैंलेकिन 245 सदस्यीय राज्यसभा में इसकी आवाज गायब हैजहां 2021 में पिछले चार सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से इसका प्रतिनिधित्व नहीं है।

Read More चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के सीसीटीवी फुटेज और डेटा को क्यों डिलीट कर दिया: पाटिल

#VicePresidentElection, #JammuKashmir, #RajyaSabhaVacant, #ParliamentaryRepresentation, #ECI, #VPpoll

Read More महादयी परियोजना पर सिद्धारमैया का गोवा के सीएम पर तीखा हमला