सड़क छाप व्यवहार न करें, वरना कार्रवाई होगी

सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर स्पीकर नाराज

 सड़क छाप व्यवहार न करें, वरना कार्रवाई होगी

पूरा देश देख रहा है, पर शर्म किसे है..!

 

नई दिल्ली, 23 जुलाई (एजेंसियां)। लोकसभा में विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामे से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्ष के सांसद लोकसभा में भी सड़क छाप व्यवहार कर रहे हैं। लोकसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान बिहार में रेल परियोजनाएं विषय पर चल रही चर्चा के दौरान ही विपक्षी सांसद बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हंगामा करने लगे। सांसदों के इस बेमानी हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए।

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा, आप सड़क का व्यवहार संसद में कर रहे हैं। यह देश देख रहा है। सदन में तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि कि लगातार तीन दिन से हो रहे विपक्ष के हंगामे के चलते बार-बार लोकसभा स्थगित करनी पड़ रही है। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है।

निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान बिहार में रेल परियोजनाएं विषय पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर हंगामा शुरू कर किया। सांसदों के हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर बिरला भड़क गए। उन्होंने कहा कि संसद हमारे गौरवशाली लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था है। सांसदों से मेरी अपेक्षा रहती है कि संसद के अंदर आपका आचरणव्यवहारकार्यपद्धति मर्यादित रहना चाहिए। देश की जनता ने आपको यहां पर उनकी आवाजउनकी चुनौतियोंउनकी अपेक्षाएं और देश के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भेजा है।

लोकसभा स्पीकर ने कहा, आपका जो व्यवहार है वह सड़क-छाप है। आप यह ओछा आचरण और व्यवहार संसद में कर रहे हैं। यह पूरा देश देख रहा है। मैं सभी राजनीतिक दलों से कहता हूं कि देश उनके सदस्यों के आचरण को देख रहा है। मैं दोबारा कह रहा हूं कि सदन में तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी। आप जाइएसदन में बैठिए और मुद्दों पर चर्चा कीजिए। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Read More हाथी के हमले से महिला की मौत

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है। बीते दो दिनों से लगातार संसद की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढ़ रही है। पहले दिन विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे को लेकर हंगामा किया। इसके बाद दूसरे दिन बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर हंगामा हुआ। संसद के अंदर से लेकर बाहर तक सियासी संग्राम देखने को मिला। विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा में बिहार एसआईआर का मुद्दा उठाया और जमकर हंगामा किया। नारेबाजी और हंगामे के कारण कार्यवाही नहीं चल सकी।

Read More भारी बारिश के कारण दक्षिण कन्नड़ के कुछ हिस्सों में स्कूलों और पीयू कॉलेजों में छुट्टी

#ParliamentRuckus, #SpeakerWarning, #OmBirla, #OppositionChaos, #SIRProtest

Read More  मंत्री जॉर्ज को बर्खास्त किया जाना चाहिए: डॉ. अश्वथ नारायण