बिकलू शिवा हत्याकांड मामले में बसवराज दूसरी बार पूछताछ के लिए पेश हुए
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| राउडी शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवा हत्याकांड में आरोपों का सामना कर रहे विधायक बसवराज बुधवार को भारतीनगर पुलिस स्टेशन में जाँच अधिकारियों के सामने पेश हुए|
जाँच अधिकारी, एसीपी ने सुबह बसवराज से पूछताछ की और मामले से जुड़ी कुछ जानकारी हासिल की| जब बसवराज पिछले शनिवार को इस मामले में थाने में पेश हुए थे, तब उनसे लगातार ३ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी| उन्हें दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, इसलिए वे दूसरी बार पेश हुए| इस मामले में पहले ही ११ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस हर एक से उनकी भूमिका के बारे में सटीक जानकारी जुटा रही है|
#BikluShiva, #JagadishDubaiEscape, #BengaluruMurder, #RowdySheeter, #PrimeAccusedOnRun,#bjpvidhayak