मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में आठ मरे

करंट की अफवाह पर हरिद्वार में मची भगदड़

 मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में आठ मरे

हरिद्वार, 27 जुलाई (एजेंसियां)। हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी। इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। 30 लोग घायल हुए हैं।

रविवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दीजिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिर गए। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति नियंत्रण में हैलेकिन हादसे के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

#मनसादेवीमंदिर, #TempleStampede, #हरियाणामंदिरहादसा, #ManasaDeviTragedy, #ReligiousYatra, #TempleSafety, #DevoteeTragedy

 

Read More  राहुल गांधी ने फर्जीवाड़े से जीता लोकसभा चुनाव!