पूरे देश में बड़े उत्साह से मनाया गया रक्षा बंधन

पीएम मोदी ने ब्रह्मकुमारी दीदी और छोटी-छोटी बहनों से बंधवाई राखी

 पूरे देश में बड़े उत्साह से मनाया गया रक्षा बंधन

नई दिल्ली, 09 अगस्त (एजेंसियां)। देशभर में राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम और बंधन का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों के प्रति प्रेम और देखभाल के प्रतीक के रूप में उपहार देते हैं।

Modi ko Rakhi - 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया। स्कूली बच्चों और आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारी की सदस्यों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। यह त्यौहार भाई-बहन के पारंपरिक बंधन का उत्सव है। इससे पहले पीएम मोदी ने इस पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश भी पोस्ट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रक्षाबंधन मनाया। इस दौरान पीएम मोदी को ब्रह्माकुमारी दीदी ने राखी बांधी। इसके अलावा छोटी-छोटी बच्चियों ने भी पीएम मोदी को राखी बांधी। स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूली छात्राओं के साथ पीएम मोदी ने दिल छू लेने वाली तस्वीरें खिंचवाईं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने भाई-बहन के बीच के बंधन को मजबूत करने में इस त्योहार के महत्व पर जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखारक्षा बंधन के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी को बच्चियों के साथ हंसी ठिठोली करते देखा गया। वे उनके साथ बात करतेउन्हें दुलार करते नजर आए। पीएम मोदी ने उनके साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें खिंचवाईं। मासूम बच्चियों में पीएम मोदी को राखी बांधने की होड़ दिखाई दी। पीएम मोदी ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी से बहुत ही प्यार से राखी बंधवाई।

Read More  तीन आतंकी मारे गए, दो जवान शहीद

आज के दिन देशभर में राखी का त्यौहार मनाया गया। रक्षाबंधन पर नई दिल्ली में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने छात्राओं से राखी बंधवाई। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार के बाद मारी गई प्रशिक्षु डॉक्टर की पहली बरसी पर हुए रात्रि जागरण के दौरान डॉक्टरों को छात्राओं ने राखी बांधी।

Read More  युवाओं को देश के इतिहास व गाथा से परिचित करा रही योगी सरकार

खटीमा में महिलाओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके आवास पर राखी बांधी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखली में अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया। रक्षा बंधन के अवसर पर गांधीनगर के राजभवन में महिलाओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को राखी बांधी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बच्चियों ने राखी बांधा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में स्कूली छात्रों के साथ रक्षाबंधन मनाया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में पेड़ों को राखी बांधी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पौधा भी लगाया।

Read More अमरनाथ यात्रा सम्पन्न, चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन