सपा ने पाले पिल्ली-पिल्ला, जो भौंकते फिरते हैं

समाजवादी पार्टी के बयान पर राजभर ने कही बड़ी बात

सपा ने पाले पिल्ली-पिल्ला, जो भौंकते फिरते हैं

बलिया, 09 अगस्त (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी और बिहार चुनाव को लेकर कई बातें कहीं। राजभर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बलिया में रसड़ा स्थित कार्यालय पर राजभर ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग पिल्ली-पिल्ला पाल लिए हैं। ये देसी कुत्तों की तरह भौंक रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर से जब सवाल पूछा गया कि अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर के मुकाबले सपा सांसद रमाशंकर राजभर को आगे किया हैतो ओपी राजभर ने सपा पर हमला करना शुरू कर दिया। कहा कि एक लोडर होता है जो अपने मालिक की मर्जी से काम करता हैएक लीडर होता है जो अपनी मर्जी से काम करता है। हमारी पार्टी में हर जाति-धर्म के लोग हैंबोलने के लिए हर कोई आजाद है।

सपा में अगर कोई मर्द है तो कह दे कि 27 में मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे। संसद चल रही है। 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सामाजिक न्याय समिति या फिर रोहिणी आयोग समिति की रिपोर्ट तैयार है। अगर किसी की जुबान खुलेगी तो अखिलेश जुबान काट लेंगे। समाजवादी पार्टी के लोग कुछ पिल्ली-पिल्ला पाल लिए हैं। ये भौंक रहे हैं। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में अपराध को कम करने के लिए ही यूपी सरकार पौधारोपण कर रही है। क्योंकि वातावरण दूषित हो गया है। जब करोड़ों की संख्या में यूपी में पेड़ लग जाएंगे तो अपराध में कमी आएगी। वातावरण का दोष हैखानपान का दोष है। रासायनिक खाद का बड़े पैमाने पर प्रयोग हो रहा है। वायुमंडल दूषित है। इसी को रोकने के लिए मेरे विभाग ने एक करोड़ 28 लाख पेड़ लगाए हैं। सरकार ने एक अरब पेड़ लगाए हैं। पेड़ लग जाएंगे तो यूपी में अपराध कम हो जाएगा।

राहुल गांधी की ओर से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर दिए गए बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान मजाक बनकर रह गए हैं। राहुल गांधी जहां से चुनाव जीते हैं क्या इलेक्शन कमीशन ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करके चुनाव जितायाडिनर पार्टी में अखिलेश यादव के जाने पर कहा कि अखिलेश यादव मध्य प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव में भी गए थे और वहां कांग्रेस को हरा दिया। यूपी में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है। कांग्रेस सिर्फ सपा के जरिए यूपी में जिंदा रहना चाहती है। अखिलेश यादव पर तंज कसते कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव रात के अंधेरे में मोदी और योगी को गुलदस्ता देते हैं और कहते हैं कि जान बची रहे। दिन में बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं।

बिहार चुनाव को लेकर कहा कि अमित शाह सहित बड़े नेताओं से 70 प्रतिशत तक बात हो चुकी है। 30 प्रतिशत बची है। जल्द ही बिहार चुनाव में हम एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे। लालू कहते थे कि सड़क बनाना जरूरी नहीं हैक्योंकि पुलिस जल्दी आ जाएगी। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पहले हम पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताते थे। अब पीडीए की पाठशाला चलकर सपा के लोग खुद बता रहे हैं कि अ से अखिलेशड डिम्पल और प से परिवार। बलिया में एनएचआई की ओर से बनाए गए पुल को पीडब्ल्यूडी की ओर से शुरू करने पर दयाशंकर सिंह की नाराजगी पर कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वह क्षेत्रीय विधायक और मंत्री को इसकी सूचना दें।

Read More अमरनाथ यात्रा सम्पन्न, चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Tags: