प्रदर्शनकारियों पर फिर पुलिस ने चलाई लाठियां
आरजी कर अस्पताल कांड की बरसी
कोलकाता, 09 अगस्त (एजेंसियां)। आरजी कर अस्पताल कांड की बरसी पर नबन्ना चलो अभियान के तहत प्रदर्शनकारियों ने आरजी कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए और पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स की परवाह किए बिना राज्य सचिवालय तक पहुंचने का संकल्प जताया। आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हुए क्रूर दुष्कर्म और हत्या के एक साल पूरे होने के मौके पर पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना तक मार्च में हिस्सा ले रहे प्रदर्शनकारियों का एक समूह शनिवार को हावड़ा जिले के संतरागाछी पहुंचा। उन्होंने वहां नगर पुलिस की ओर से लगाए गए लोहे की दीवार वाले बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं।
एक प्रदर्शनकारी को यह कहते सुना गया, पुलिस हम पर गोली चला सकती है, लेकिन हम नबान्न पहुंचने के लिए दृढ़ हैं, जहां राज्य सरकार को जवाब देना होगा कि एक साल बाद भी अभया (आरजी कर पीड़िता) को न्याय क्यों नहीं मिला है। पुलिस की ओर से लाउडस्पीकरों पर लगातार अलर्ट जारी कर प्रदर्शनकारियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने का आग्रह किया जा रहा था, लेकिन प्रदर्शनकारियों को 10 फुट ऊंचे बैरिकेडों को लांघने की कोशिश करते देखा गया। वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरजी कार घटना के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय नबन्ना तक शांतिपूर्ण मार्च निकालने का संकल्प लिया था और ममता बनर्जी सरकार पर धमकाने और अत्यधिक प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया था। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को गंतव्य तक पहुंचने से रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए थे।