आईटीआई में चौथे चरण में प्रवेश के लिए 11 से हो सकेंगे नए आवेदन
15 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ, 09 अगस्त (ब्यूरो)। आईटीआई में चौथे चरण में प्रवेश के लिए 11 अगस्त से नए आवेदन हो सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक होंगे। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में चौथे चरण में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। तीसरे चरण की चयन सूची के आधार पर 07 अगस्त तक प्रवेश की कार्रवाई पूरी हो गई है।
इसके बाद बची हुए सीटों पर यह प्रक्रिया की जाएगी। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का तीन चरण में चयन नहीं हुआ या चयन के बाद भी प्रवेश नहीं हो पाया, वे 11 से 15 अगस्त रात 12 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी नए विकल्प भर सकेंगे, जबकि नए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 150 रुपए निर्धारित किया गया है। शुल्क का ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकेगा। विशेष सचिव ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने संस्थान में व्यवसाय वार खाली सीटों की जानकारी सूचना पट पर प्रदर्शित करें, ताकि अभ्यर्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प भर सकें।