सारनाथ को यूनेस्को की सूची में शामिल कराने की तैयारी
On
लखनऊ, 09 अगस्त (ब्यूरो)। वाराणसी स्थित विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्थल सारनाथ को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पर्यटन विभाग ने वाराणसी स्थित विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्थल सारनाथ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
इस संबंध में पर्यटन निदेशालय में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सितंबर में होने वाली यूनेस्को की बैठक के एजेंडे और प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि सारनाथ हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कराना पूरे विश्व के लिए देश की विरासत को पास से जानने का अवसर प्रदान करेगा।
Tags: