छात्रा की हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: गृह मंत्री परमेश्वर

छात्रा की हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: गृह मंत्री परमेश्वर

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने चेतावनी दी है कि चित्रदुर्ग तालुक में राष्ट्रीय राजमार्ग ४८ के पास गोनूर रोड पर स्नातक छात्रा वर्षिता की हत्या के आरोपियों को बिना किसी हिचकिचाहट के कानून के अनुसार सजा दी जाएगी| भाजपा के नवीन द्वारा परिषद में उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में किसी को बचाने का सवाल ही नहीं उठता|

आरोपियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी| सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए| हम किसी को बर्दाश्त नहीं करेंगे| उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेंगे और सदन को पूरी जानकारी देंगे| इससे पहले, इस मुद्दे को उठाने वाले नवीन ने कहा कि युवती का शव मंगलवार को मिला था| वर्षिता ऐमंगला थाना क्षेत्र के कोवरहट्टी गाँव में पीयूसी में पढ़ रही थी| डॉ. बी.आर. अंबेडकर छात्रावास में बदमाशों ने अपहरण कर लिया, बेरहमी से हत्या कर दी और जला दिया| हमने महिला सुरक्षा पर दो विधेयक पारित किए हैं|

उन्होंने चिंता व्यक्त की कि इस मामले को देखने के बाद माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से हिचकिचा रहे हैं| दलित संगठन और अन्य संगठन न्याय के लिए लड़ रहे हैं| माता-पिता न्याय की गुहार लगा रहे हैं| उन्होंने मांग की कि सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे| इससे पहले, मुख्य सचेतक सलीम और अन्य ने सदस्यों को यह मुद्दा उठाने की अनुमति दिए जाने पर आपत्ति जताई| उन्होंने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि पहले विधेयक पेश करें| फिर चर्चा की अनुमति दें|

Tags: