हर परिवार की एक महिला को रोजगार के लिए धन देगी नीतीश सरकार
पटना, 30 अगस्त (एजेंसियां)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की है। योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। सरकार की ओर से महिलाओं को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने योजना को मंजूरी दी। इसकी जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि योजना की पहली किस्त सितंबर 2025 में महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
इसके साथ रोजगार शुरू करने के 6 महीने बाद काम का आकलन करने के बाद 2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाएगी। सरकार महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने और उनके बनाए उत्पादों की बिक्री के लिए गांवों से लेकर शहर तक हाट बाजार भी बनाएगी। यह कदम महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाया गया है। सीएम ने कहा, अब महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं बल्कि वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही हैं।