मेरी मां को गाली, पूरे देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है

पीएम मोदी के भावुक भाषण ने गाली-पॉलिटिक्स की बाजी पलट दी

 मेरी मां को गाली, पूरे देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है

राहुल गांधी के सामने कांग्रेस के मंच से दी गई थी गाली

गाली-पॉलिटिक्स के खिलाफ चार को बिहार बंद : एनडीए

नई दिल्ली/पटना, 02 सितंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए अपनी दिवंगत माता जी को लेकर जो भावुक भाषण दिया, उसने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बदतमीजी से भरा नैरेटिव पलट कर रख दिया है। अब बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद की गाली-पॉलिटिक्स चुनावी मुद्दा बनेगी, यह तय हो गया है। राहुल गांधी की अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां स्व. हीराबेन मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 4 सितंबर को पांच घंटे के लिए बिहार बंद का आह्वान किया है। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद रहेगा। बिहार बंद की घोषणा पीएम मोदी के भावुक भाषण के बाद ही की गई। दिवंगत मां को गाली और राहुल-तेजस्वी की 16 दिन की अराजक उछलकूद को पीएम मोदी ने 29 मिनट में पलट दिया। पीएम मोदी के भाषण ने राहुल-तेजस्वी के अरमान पर कुल्हाड़ी चलाने का काम कर दिया है।

बिहार चुनाव 2025 की एक तरह से आज से ही असली शुरुआत हुई है। अपनी दिवंगत मां के सम्मान में पीएम मोदी मैदान में उतर आए हैं। मां की गाली पर पीएम मोदी के आंसू राहुल-तेजस्वी की राजनीति पर भारी पड़ गए। बिहार चुनाव का पूरा नैरेटिवजिसे 16 दिन की जद्दोजहद से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सेट किया थापीएम मोदी के 29 मिनट के भाषण ने उसे बदलकर रख दिया। अब बिहार चुनाव 2025 में गाली पॉलिटिक्स की ही गूंज सुनाई देगीयह तय हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमा-गहमी के बीच राजनीति का रंगमंच गर्म हो उठा। इस बार कहानी के केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को दी गई गाली पर दिए बयान ने विपक्ष को हिला कर रख दिया है। बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी के आंसुओं ने बिहार की जनता के दिलों को छू लिया।

पीएम मोदी ने बिहार चुनाव को भावनात्मक मोड़ दे दिया है। 29 मिनट के भाषण मेंउन्होंने बिहार के विकास की बात की और अचानक अपनी स्वर्गीया मां हीराबेन का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने कहामैं भी इस माटी का बेटा हूंमेरी मां ने मुझे मेहनत और ईमानदारी सिखाई। आज बिहार की मां-बहनों के लिए मैं जो कर रहा हूंवो मेरी मां की सीख है। लेकिन मुझे गाली दी गई। पीएम मोदी ने कहा, मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मेरी मां को गाली दी जाएगी। इस बात की जितनी पीड़ा मुझे हैउससे कहीं ज्यादा बिहार की जनता को है। यह कहते हुए उनकी आंखें नम हो गईं। यह पल कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बिहार की भावुक जनता इस पल को भूल नहीं पाएगी। पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार के लिए कई सौगातों का ऐलान भी किया। खासकर महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक घोषणा कर विपक्ष को न केवल धरती पर ला दिया बल्किअब पीएम मोदी की गाली वाला मुद्दा बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा बन जाए तो हैरानी नहीं होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ किया और महिला स्वयं सहायता समूहों को 105 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी और डिजिटल व्यवस्था के जरिए उन्हें आसान ऋण सहायता मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विपक्ष पर हमला बोला और भावुक होकर अपनी पीड़ा जनता से साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारउपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपए की राशि को जीविका निधि में ट्रांसफर किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहाआज मंगलवार के दिन बहुत मंगल कार्य की शुरुआत हो रही है। बिहार की माताओं-बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है जीविका निधि साख सहकारी संघ। इससे गांव-गांव में आजीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिलेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने कहामुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। मैं बिहार की माताओं-बहनों को बहुत बधाई देता हूं और इस अद्भुत पहल के लिए मैं नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार का भी अभिनंदन करता हूं।

Read More  गोरखा सैनिकों की वीरगाथा संजोएगी योगी सरकार

पीएम मोदी ने कहाविकसित भारत का बहुत बड़ा आधार हैभारत की सशक्त महिलाएं। महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हों। इसलिए हम माताओं-बहनों-बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए अनेक काम कर रहे हैं। हमने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाएताकि उन्हें खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति मिले। हमने पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के घर बनवाए और इसमें ये भी ध्यान रखा कि वो घर हो सके तो महिलाओं के नाम पर हो। महिला जब घर की मालकिन होती हैतो उसकी आवाज का भी वजन बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री ने कहाकेंद्र सरकार आज मुफ्त राशन की योजना भी चला रही है। इस योजना ने हर मां कोइस चिंता से मुक्ति दिलाई है कि आज घर में बच्चों का पेट कैसे भरेगा। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए हम उन्हें लखपति दीदीड्रोन दीदी और बैंक सखी भी बना रहे हैं। ये सारी योजनाएं माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ है। आज इस कार्यक्रम में मैं आपको ये भरोसा देता हूं कि आने वाले महीनों में बिहार की एनडीए सरकार इस अभियान को और तेज करने जा रही है।

Read More तेल है काला सोना तो सेमीकंडक्टर चिप है हीरा: मोदी

कुछ दिनों बाद नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने वाला है। पूरे देश में नवदुर्गा की पूजा होगीयानी मां के नौ रूपों की पूजा होगी। लेकिनबिहार और पुरबिया इलाके में नवदुर्गा के साथ सतबहिनी पूजा की परंपरा भी पीढ़ियों से है। मां के रूप में सात बहनों की पूजा की परंपरामां के प्रति श्रद्धा और विश्वासये बिहार की पहचान है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार के लिए मां की गरिमाउसका सम्मानउसका स्वाभिमान बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मां ही तो हमारा संसार होती हैमां ही हमारा स्वाभिमान होती है। उन्होंने कहाबिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआउसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।

Read More कांग्रेस विधायक वीरेंद्र के घर पर ईडी का फिर छापा

पीएम मोदी ने कहामुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में हैउतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिएआज जब इतनी बड़ी तादाद में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूंतो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं। पीएम मोदी ने कहा, मैंने हर दिनहर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे मां भारती की सेवा करनी थी। इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था। इसलिएमुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजाखुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी। उस मां के लिए अपशब्द असहनीय हैं।

मोदी ने कहाआप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करकेवो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं हैजिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को राजद-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। यह बहुत ही दुखकष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं। यह कहते-कहते पीएम मोदी अत्यंत भावुक हो गएउनकी आंखें नम हो गईं। पीएम मोदी ने कहा, मेरी मां ने काफी गरीबी में मुझे पाला और कई बलिदान दिए। मां ही तो हमारा संसार होती हैमां ही हमारा स्वाभिमान होती है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की अधिकार यात्रा के दरम्यान दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी माता जी के खिलाफ गाली-गलौज की गई। आयोजनकर्ता मोहम्मद नौशाद ने विवाद के बाद सफाई दी थी कि अभद्र टिप्पणी एक बाहरी शख्स ने की थी। आज प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद एनडीए के सभी सहयोगियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार बंद की घोषणा की। बिहार बंद के दौरान अस्पतालएंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। एनडीए का कहना है कि यह विरोध लोकतंत्र की गरिमा बचाने के लिए है।

#PMModi, #गालीपॉलिटिक्स, #RahulGandhi, #Congress, #NDABiharBandh, #PoliticalNews, #IndiaPolitics, #BreakingNews, #LokSabha2025, #ElectionNews